वरीय संवाददाता, रांची़ राजधानी में पर्व-त्योहार आते ही छिनतई करनेवाले अपराधी सक्रिय हो गये हैं. लगातार इन दिनों छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. शनिवार को भी कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से बाइक सवार दो अपराधियों ने दो अलग-अलग महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन ली. घटना को लेकर दोनों महिलाओं ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का प्रयास कर रही है, ताकि बाइक सवार अपराधियों के बारे में सुराग मिल सके. जानकारी के अनुसार पहली घटना सेवा सदन अस्पताल के समीप लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास शनिवार की सुबह आठ बजे की है. यहां गुमला के पालकोट रोड बेहरा टोली निवासी महिला के गले से बाइक सवार दो अपराधियों ने चेन छीन ली और घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ीखाना की ओर फरार हो गये. महिला उस समय सेवा सदन अस्पताल में भर्ती अपने परिजनों के लिए नाश्ता लेने बाहर आयी थी. घटना के बाद महिला ने चिल्लाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. दूसरी घटना शहीद चौक से करीब 100 मीटर दूरी पर घटी. यहां काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी कांके रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला के गले से चेन छीनकर कचहरी चौक की ओर भाग निकले. घटना के दौरान महिला अपने पति और बेटे के साथ पैदल कचहरी चौक की ओर जा रही थी. महिला के गले से छीनी गयी चेन का वजन करीब 8-9 ग्राम था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है