महिला के गले से अपराधियों ने छीनी चेन
कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप अपराधियों ने महिला प्रतिमा गुप्ता से सोने की चेन छीन ली.
रांची. कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप अपराधियों ने महिला प्रतिमा गुप्ता से सोने की चेन छीन ली. चेन की कीमत करीब एक लाख रुपये थी. इस बाबत महिला ने कोतवाली थाना में स्कूटी सवार दो अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार वह पति के साथ कचहरी चौक से एसीबीआइ बैंक की ओर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार में स्कूटी सवार दो युवक आये और पीछे से उसके गले से चेन छीनकर कचहरी चौक की ओर भाग निकले. शिकायतकर्ता महिला सर्कुलर रोड स्थित शिवतारा अपार्टमेंट की रहने वाली है.