पांकी में अपराधियों ने स्कूल भवन का निर्माण कार्य रोका, मजदूरों को पीटा
उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के नाम पर हथियारबंद अपराधियों ने पांकी थाना क्षेत्र के परसिया स्थित राजकीयकृत स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई कर काम बंद करने की चेतावनी दी है.
प्रतिनिधि (मेदिनीनगर).
उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के नाम पर हथियारबंद अपराधियों ने पांकी थाना क्षेत्र के परसिया स्थित राजकीयकृत स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई कर काम बंद करने की चेतावनी दी है. घटना सोमवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. घटना के बाद स्कूल भवन का निर्माण कार्य बंद है. बताया जा रहा है कि 62 लाख की लागत से विद्यालय का भवन का निर्माण हो रहा है. इसका ठेका उपेंद्र सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. भवन के पहले तल्ले की ढलाई के लिए सेंट्रिंग की जा चुकी है. ढलाई के लिए ठेकेदार के भतीजा विवेक कुमार सीमेंट लाने गये थे, जबकि मजदूर रात में सो रहे थे. इसी दौरान रात करीब साढ़े ग्यारह बजे 10-11 बंदूकधारी वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मजदूरों की पिटाई कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया. बताया जाता है कि बंदूक धारियों ने संवेदक के भतीजा विवेक कुमार को भी घेर लिया, जो उस वक्त अपनी गाड़ी से स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक मांझी को उनके घर छोड़कर लौट रहे थे. बंदूकधारियों ने उनके साथ भी मारपीट की. उनसे मोबाइल फोन व गाड़ी का चाबी छीन ली. इसके बाद एक मोबाइल नंबर देते हुए संपर्क करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दी. मजदूरों ने बताया कि सभी अपराधी बोलेरो और बाइक से आये थे. इनमें कुछ लोग वर्दी पहने थे और उनके पास हथियार भी थे. जबकि कुछ सिविल ड्रेस में थे. हालांकि सूचना मिलने पर पांकी थाना की पुलिस रात में ही परसिया पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल सका. पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि मजदूरों के साथ मारपीट की घटना नहीं हुई है. उन्हें धमकाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक संवेदक द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया.क्षेत्र में जेजेएमपी के रोहित का दस्ता सक्रिय :
पांकी इलाके में इन दिनों उग्रवादी संगठन जेजेएमपी सक्रिय दिख रहा है. लेवी को लेकर संवेदकों को धमकी दी जा रही है. जल जीवन मिशन के तहत लगायी जा रही जलमीनार में लेवी नहीं मिलने पर जेजेएमपी के उग्रवादियों ने पांकी के बनई में कुछ दिन पहले मजदूरों की पिटाई की थी. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में जेजेएमपी के रोहित का दस्ता सक्रिय है.एसएमसी अध्यक्ष को मिल रही थी धमकी :
जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक मांझी के मोबाइल नंबर पर फोन कर जेजेएमपी का रोहित लेवी की मांग करता था. उन्हें संवेदक से बात कराने को लेकर धमकी दी जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है