रांची. ब्राउन शुगर व पिस्टल के साथ गिरफ्तार अपराधी हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव व सुशांत यादव उर्फ विक्की यादव (दोनों रातू रोड के चुड़ी सेंटर गली) को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रविवार को मीडिया के सामने पेश किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि दोनों अपराधी झारखंड व बिहार में ब्राउन शुगर की सप्लायर बिहार के सासाराम निवासी भाभीजी से ब्राउन शुगर लेकर आते थे. इसके बाद राजधानी में ब्राउन शुगर की बिक्री करते थे. मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय भी मौजूद थे. गौरतलब है कि शनिवार को रातू रोड के लाह कोठी अमरूद बगान मैदान से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. तीसरे अपराधी की हो रही है तलाश : ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री से जुड़े तीसरे अपराधी अंबर कुमार की भी तलाश की जा रही है. वह कोकर बाजार टांड़ निवासी बाबला राम का पुत्र है. पुलिस को जानकारी मिली है कि ब्राउन शुगर सहित अन्य मामले में उसका पूरा परिवार संलिप्त है. अंबर कुमार के पिता, मां सभी जेल जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है