Ranchi News : नाटे कद के थे लूटपाट करनेवाले तीनों अपराधी
अपराधियों की बाइक में नहीं था नंबर प्लेट
रांची़ पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप सोमवार को अपराधियों ने सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख रुपये लूट लिये. रुपये लेकर भागने के दौरान अपराधियों ने दो राउंड गोली चलायी. गोली चलने से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. घटना के तुरंत बाद आसपास की दुकान बंद होने लगे. ठेला व चाय वाले भी सामान समेट कर भागने की तैयारी में थे. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और पूरी जानकारी लेने के बाद आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों अपराधी नाटे कद के थे. बाइक चलाने वाला ब्लैक जैकेट पहने हुआ था. जबकि दूसरा सफेद और तीसरा अपराधी ब्लू जैकेट पहने हुआ था. लूट में जिस गाड़ी का प्रयोग किया गया है, उसमें नंबर प्लेट नहीं था. इधर, आशीर्वाद आटा का फ्रेंचाइजी लेने वाले नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता सप्ताह में 25 से 26 लाख रुपये अलग-अलग दिनों में बैंक में पैसा जमा कराने जाते हैं. शनिवार और रविवार को छोड़ कर किसी दिन 5 लाख तो किसी दिन 10 लाख रुपये जमा कराया जाता है. आज बैंक में 13 लाख रुपये लेकर मैनेजर सुमित गुप्ता जमा कराने गये थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनसे रुपये लूट लिये. नीरज गुप्ता ने बताया कि उनका आशीर्वाद आटा का गोदाम पंडरा में स्व रवि सिंह के मकान में है. यहां कुल 60 से 70 कर्मचारी काम करते हैं. पुलिस गोदाम में काम करने वाले और मार्केटिंग के कर्मचारियों से पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रही है. इधर, बताया जाता है कि पंडरा क्षेत्र में गश्त करने वाली पीसीआर वैन काफी दिनों से खराब है. उसके स्थान पर कोई गश्त वाहन तैनात नहीं किया गया है. इधर, पंडरा ओपी की गश्ती पार्टी में शामिल में एक पदाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. पिछले दिनों रातू में पेट्रोल पंप के कर्मी से भी हुई थी लूट : गौरतलब है कि 26 दिसंबर की दोपहर रातू के कमड़े रिलायंस पेट्रोल पंपकर्मी बिमल मिश्र से 13.66 लाख रुपये लूट लिया गया था. इधर, घटना के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा सोमवार को रातू थाना पहुंचे और पेट्रोल पंपकर्मी से हुई लूटपाट की घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा. एसएसपी वहां करीब एक घंटे तक रहे. उनके साथ सिटी एसपी राजकुमार मेहता, मुख्यालय के डीएसपी टू अरविंद कुमार, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय व कई थानेदार भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है