21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख ::::::::: कोहरा व ठंड से बर्बाद हो रहे फसल, किसान चिंतित

कंपकपाती ठंड के साथ कोहरे ने रबी फसल के बर्बाद होने की आशंका है.

प्रतिनिधि, खलारी. कंपकपाती ठंड के साथ कोहरे ने रबी फसल के बर्बाद होने की आशंका है. इससे किसान चिंतित हैं. कोहरा की कारण फसलों में रोग लगने का खतरा बढ़ गया है. इन दिनों सुबह के समय ओस फसलों के पौधे पर जम रही हैं. तापमान में एक बार फिर गिरावट हुई है, जिससे विभिन्न फसलों में पाला मारने की संभावना बढ़ गयी है. इस संबंध में किसान ओमप्रकाश सिंह व किशुन मुंडा ने बताया कि कोहरे व बढ़ती कनकनी से फसलें बर्बाद हो जाती हैं. उन फसलों की पत्तियां पीली पड़ कर गिर जाती हैं. उन्होंने बताया कि खेतों में आलू, प्याज, टमाटर आदि फसलों को पाला मारने से बचाने के लिए नमी बनाये रखना जरूरी है. किसान छोटू पहान ने बताया कि ठंड व कोहरे की मार से फसल एक सप्ताह के भीतर ही पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं. वहीं किसान कृष्णा कुमार महतो ने बताया कि रबी फसल पुष्ट होने लगे हैं, लेकिन कोहरा व ठंड से परेशानी हो रही है. प्याज की नर्सरी को लगाया जाने लगा है. सब्जियों की फसल आलू, बैंगन, प्याज, मिर्चा, गोभी आदि को नुकसान हो रहा है.

निकाई-गुड़ाई के साथ हल्की सिंचाई करते रहें : आदित्य

सूर्यास्त के बाद खेत के आसपास धुआं करें, ताकि फसल पर कोहरे का प्रभाव कम किया जा सके. खेतों में निकाई-गुड़ाई के साथ फसल की हल्की सिंचाई करते रहें. फसलों में अधिक लाही हो जाने पर एक मिली लीटर प्रति लीटर पानी की दर से कीटनाशक दवा प्रोफेनोफोस का छिड़काव करें. उक्त बातें प्रभारी कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा ने कही. उन्होंने कहा कि विभिन्न फसलों व सब्जियों को न्यूनतम तापमान के प्रतिकूल असर से बचाने के लिए मिट्टी में नमी की कमी नहीं होने दें. गेहूं फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए बोआई के 20-25 दिनों के बाद निकाई-गुड़ाई कर सिंचाई करें. सिंचाई के एक दिन बाद जब खेत में पैर रखने लायक हो जाये, तो आवश्यकता अनुसार युरिया का छिड़काव 22 किलोग्राम प्रति एकड़ में करें.

03 खलारी01:- आलू की फसल को निकाई-गुड़ाई करते किसान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें