रांची : रांची नगर निगम की ओर से नेशनल गली से चैती दुर्गा मंदिर तक (अपर बाजार) 1.55 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. यही वजह है सड़क पर बिछायी गयी चिप्स उखड़ रही है. स्थानीय लोगों ने चिप्स को हाथ में उठा कर दिखाया.
वार्ड 18 की पार्षद आशा देवी ने नगर आयुक्त से इसकी शिकायत की है. वहीं पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि निगम के अधिकारियों की कार्यशैली अब तक नहीं बदली है. अब भी निगम के अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिल कर निगम को लूटने में लगे हैं. एक सप्ताह पहले ही एक ओर की सड़क का निर्माण कराया गया है.
बरसात के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. अभी काम बंद है. बरसात खत्म होने के बाद नये सिरे से इस काम को पूरा किया जायेगा. अरुण सिंह, संवेदक
Posted by : Pritish Sahay