बेड़ो
सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में आदिवासी युवक-युवतियों ने शनिवार को बेड़ो में विशाल शोभायात्रा निकाली. सरना स्थल में पूजा-अर्चना कर समिति के अध्यक्ष सुका उरांव, संरक्षक राकेश भगत व जुगेश उरांव की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मांदर बजा कर खोड़हा दलों का भरपूर साथ दिया और जमकर थिरके. उन्होंने समस्त ग्रामीणों को सरहुल की शुभकामना दी. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने क्षेत्र के लोगों को प्रकृति पर्व सरहुल की शुभकामना दी. उन्होंने शोभायात्रा में खोड़हा दलों के मांदर की थाप पर ग्रामीण महिलाओं व युवतियों के साथ जमकर नृत्य किया. शोभायात्रा में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, रामायण भगत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मांदर की थाप, नगाड़े की गूंज व सरहुल गीतों पर लोगों के साथ जमकर थिरके. शोभायात्रा में पाहनों ने लोगों को सूप से सरई फूल दिये. महिलाओं व पुरुषों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर सरहुल की बधाई और शुभकामनाएं दिये. शोभायात्रा देवी मंडप की परिक्रमा करते हुए बाजार टांड़, बेड़ो बस्ती होते हुए छोटा सरना स्थल पहुंची. जहां बुधवा पहान व बुदा उरांव, पुजार पंचम तिर्की, राकेश भगत व राजेश भगत ने परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर सामूहिक प्रार्थना कर लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की. शोभायात्रा गुमला रोड होते हुए महादानी मैदान पहुंचकर समारोह में तब्दील हो गयी. शोभायात्रा में विभिन्न प्रखंड के गांवों से दर्जनों खोड़हा दल शामिल हुए. शोभायात्रा में धनंजय कुमार राय, मुखिया सुशांति भगत, बबलू उरांव, अनिल टोप्पो, प्रभात टोप्पो, मंगा पहान, रंजीत टोप्पो, अनिल उरांव, दिलीप उरांव व ग्रामीण शामिल हुए.
आकर्षण का केंद्र रहा झूमर
प्रकृति पर्व सरहुल की शोभायात्रा में युवतियों का सिर पर कलश लेकर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. ग्रामीण युवतियां लाल पाढ़ साड़ी में जमकर थिरकीं. बच्चे व बूढ़े भी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. विभिन्न सरहुल व अन्य पूजा समितियों के लोग शिविर लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच शरबत, पानी, चना व गुड़ का वितरण किये.
पुलिस के जवान तैनात रहे
शोभायात्रा के दौरान बेड़ो पुलिस तैनात रही. कहीं किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो इसके लिए दंडाधिकारी प्रताप मिंज, डीएसपी निखिल, थाना प्रभारी नकुल शाह स्वय डटे हुए थे. इसके साथ ही साथ शोभायात्रा को बेहतर ढंग से संचालित कराने में नरकोपी, इटकी व लापुंग पुलिस सहित जिला बल लगी हुई थी.