ranchi news : छठ महापर्व पर बिहार जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी भीड़

लंबी प्रतीक्षा सूची होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:28 AM

रांची. छठ महापर्व पर बिहार जाने के लिए शनिवार को रांची व हटिया स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर सीढ़ियों तक भीड़ नजर आ रही थी. रांची से खुलनेवाली रांची-पटना जनशताब्दी से लेकर इस्लामपुर, मौर्या, जयनगर, पाटलि सहित अन्य ट्रेनों में यह भीड़ देखी गयी. सामान्य श्रेणी से लेकर स्लीपर क्लास तक में भीड़ रही. मालूम हो कि इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी होने के कारण लोग जहां जगह मिल रहा था, वहीं बैठकर अपने गंतव्य की अोर गये. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में आरपीएफ के जवान भी तैनात थे. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जयनगर, गोरखपुर, आनंद विहार, पूर्णिया सहित अन्य जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है. ताकि यात्रियों को परेशानी न हो. बावजूद भीड़ अधिक होने के कारण कई ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी होने से यात्री परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version