Ranchi news : राजभवन उद्यान की सुंदरता निहारने उमड़ी भीड़
रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफी संख्या में लोग पहुंचे
रांची. राजभवन उद्यान में रविवार को काफी भीड़भाड़ रही. छुट्टी का दिन होने के कारण काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इनमें प्रकृति प्रेमी से लेकर रांची सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग शामिल थे. उद्यान में बच्चों को झूला पसंद आया, तो बड़ों को फूलों की सुंदरता भायी. वहीं म्यूजिकल फाउंटेन उद्यान की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. लोगों ने यहां विभिन्न प्रकार के फूलों, गार्डन व फव्वारा सहित अन्य चीजों को देखा. ज्यादातर लोगों को रोज गार्डेन भाया. हर कोई इन फूलों के बीच खुद की तस्वीर व सेल्फी लेता दिख रहा था. सीजनल फूल भी प्रकृति प्रेमियों को काफी पसंद आये. उद्यान में कृत्रिम पहाड़, झरना, सोहराई पेंटिंग, महापुरुषों व शहीदों की प्रतिमा, यूनिक पेड़-पौधे लोग खोजते दिखे.
रांची स्टेशन के नये एप्रोच रोड का दूसरा पुल भी तैयार
रांची. रांची रेलवे स्टेशन के दूसरे एप्रोच रोड का काम लगभग पूरा होने को है. एक ओर से एप्रोच रोड चालू हो गया है. वहीं दूसरी ओर का पुल भी बन कर तैयार हो गया है. इसका एप्रोच रोड भी बन गया है. अब कुछ कार्य कराने के बाद इसे भी चालू कर दिया जायेगा. इस तरह स्टेशन का सेकेंड एप्रोच रोड पूरी तरह चालू हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया गया है. इसे डोरंडा कुसई से सीधे रांची रेलवे स्टेशन की ओर निकाला गया है. नेपाल हाउस सचिवालय से मात्र तीन से चार मिनट में स्टेशन पहुंचा जा सकता है. यह सड़क आगे निवारणपुर की ओर भी निकलती है. वहीं निवारणपुर से डोरंडा आने के लिए भी यह सुगम रास्ता हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है