ranchi news : खादी मेला का समापन आज, राज्यपाल होंगे शामिल
खादी और सरस महोत्सव का समापन मंगलवार को होगा. मेले में प्रतिदिन में भीड़ जुट रही है. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
रांची.
खादी और सरस महोत्सव का समापन मंगलवार को होगा. मेले में प्रतिदिन में भीड़ जुट रही है. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. लोग झूले का आनंद ले रहे हैं. फूड स्टॉल लोगों को काफी पसंद आया. सोमवार को 20,000 लोगों ने मेला का भ्रमण किया. वहीं कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. बनारसी दल ने हिंदी गायन एवं मेरी आवाज मेरी पहचान ने नागपुरी हिंदी गायन की प्रस्तुति दी. इस दौरान महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. ऊनी सलवार कुर्ती, सूती व रेशमी बंडी, सूती व रेशमी साड़ी, डिजिटल प्रिंटेड साड़ी, सोहराई प्रिंटेड साड़ी, म्यूरल साड़ी, सेल्फ विविंग, मधुबनी प्रिंटेड साड़ियां काफी पसंद आयीं. खादी महोत्सव का समापन समारोह मंगलवार को होगा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल होंगे.आनंद मेला में खरीदारी का उठाया लुत्फ
डोरंडा स्थित जैप वन में आयोजित आनंद मेला में सोमवार को दिनभर भीड़ रही. लोगों ने खरीदारी से लेकर झूले तक का आनंद उठाया. यहां 97 स्टॉल लगाये गये हैं. साथ ही साज-सज्जा, फूड स्टॉल, प्राउड टू बी गोरखा स्टॉल को भी काफी पसंद किया जा रहा है. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. जैप वन ने ऑर्केस्ट्रा का परफॉरमेंस रहा. वहीं बच्चों ने कल्चरल डांस पेश किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है