सिल्ली.
सिल्ली में शुक्रवार को पतराहातू पंचायत के छोटाचांगड़ु गांव में निलगिरी मेला हर्षोल्लास संपन्न हुआ. मेले में विधायक अमित कुमार महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, जिप सदस्य लक्ष्मी देवी, भजोहरी महतो, भुपेन भगत समेत कई गणमान्य उपस्थित हुए. विधायक अमित कुमार महतो, जिप उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, जिप सदस्य व अन्य अतिथियों ने लोगो का अभिवादन किया. उन्होंने लोगों से पारंपरिक व सांस्कृतिक धरोहर को बचाये रखने को लेकर मेला समिति के सदस्यों की सराहना की. मेले में टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथियों ने टुसू प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि देकर सम्मानित किया. मंच संचालन त्रिलोचन बड़ाइक व हलथर महतो ने किया. मेले में बच्चों ने डिस्को डांस में खूब आनंद लिया. वहीं लोगों ने नीलगिरी पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है