ranchi news : खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया, बंदा तेरा बाबा, मालामाल हो गया…
श्री श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिनभर भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते रहे.
श्याम मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रांची़ श्री श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिनभर भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते रहे. सुबह 5:30 बजे मंगल आरती हुई. शृंगार दर्शन के बाद शृंगार आरती में भक्तों की भीड़ जुटी. दोपहर 12:15 बजे शंख आरती के बाद भी बाबा के पट खुले थे. साल में सिर्फ इसी दिन बाबा श्याम की सात आरती की जाती है. बाबा के मंड के बाहर चॉकलेट का शृंगार किया गया. इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर विद्युत साज-सज्जा से जगमगा उठा. वहीं बाबा श्याम को मेवा माला के रूप में शृंगार किया गया. शाम छह बजे मंडल के सदस्य साकेत ढांढनिया और नेहा ढांढनिया ने तुलसी विवाह का पूजन कार्य संपन्न कराया.
मुख्य समारोह पूरी रात चला
मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि मुख्य समारोह रात 9:30 बजे शुरू हुआ, जो पूरी रात चला. बाबा श्याम की अखंड ज्योत तारा देवी व राजेश प्रकाश कटारुका ने प्रज्ज्वलित की. रणधीर, सुप्रिया, शिवाय, शिवांश जायसवाल ने छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया. फल की सेवा पिंटू , स्वीटी, याना व युवी बर्णवाल द्वारा निवेदित की गयी. रबड़ी प्रसाद की सेवा अन्नपूर्णा व स्वाति सरावगी ने दी. मगही पान सेवा सुभाष व रौनक पोद्दार, मुकेश बर्णवाल, गिरिगोला सेवा मुकेश मित्तल, पंचमेवा भोग की सेवा सच्चिदानंद लाल, खुशबू और नवीन पोशाक की सेवा शारदा हर्ष व उत्कर्ष लोहिया द्वारा निवेदित की गयी. वहीं रात में मेवा केक काटा गया. कानपुर के राज रस्तोगी ने भजनों से बाबा श्याम को रिझाया. मंडल के श्रवण ढांढनिया, सलज अग्रवाल, साकेत ढांढनिया, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी. आयोजन में अरविंद सोमानी, अभिषेक सरावगी, रौनक पोद्दार, संजय सरार्फ, अंकित सिंह आदि ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है