कोयलांचल के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन की तीसरी सोमवारी पर खलारी और कोयलांचल सहित आसपास के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:17 PM

खलारी. सावन की तीसरी सोमवारी पर खलारी और कोयलांचल सहित आसपास के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों ने भगवान शिव को पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा, बेल-पत्र, फल, प्रसाद आदि अर्पित कर आराधना की. बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान का जलाभिषेक कर मंगलकामना की. क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर, पुरानी जानकी रमण मंदिर, धमधमियां नौ नंबर मंदिर, करकट्टा, खलारी बाजारटांड़, न्यू शांति नगर, अमृत नगर आदि के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. भगवान शिव का आशीष प्राप्त करने के लिए अनेकों शिव भक्तों ने उपवास रखा. देर शाम खलारी के विभिन्न शिवालयों में रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार पूजन के अलावा क्षेत्र के कई स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. क्षेत्र में पूरे दिन शिव की गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा. इधर, सोमवार को दर्जनों शिव भक्तों ने बाबाधाम जाने से पहले खलारी पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version