हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च, इलाकों में पुलिस रही मुस्तैद, घरों में रहे लोग
हॉट जोन हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के साथ जिला बल के जवान मुस्तैद है. जवानों ने बुधवार को पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. लॉकडाउन में घर स बाहर दिखने वाले लोग भी घरों में दुबके नजर आये. राज्य में पहली बार 31 मार्च को कोरोना पॉजिटिव महिला हिंदपीढ़ी में मिली थी़ इसके बाद से ही इलाके को सील कर दिया गया था और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी थी़
रांची : हॉट जोन हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के साथ जिला बल के जवान मुस्तैद है. जवानों ने बुधवार को पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. लॉकडाउन में घर स बाहर दिखने वाले लोग भी घरों में दुबके नजर आये. राज्य में पहली बार 31 मार्च को कोरोना पॉजिटिव महिला हिंदपीढ़ी में मिली थी़ इसके बाद से ही इलाके को सील कर दिया गया था और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी थी़ लेकिन लगातार इस इलाके से कोरोना पॉजिटिव मिलने और लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण 15 गलियों को सील किया गया था़ इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे थे.
प्रशासन की अपील को नजरअंदाज कर रहे थे़ नतीजतन वहां सीआरपीएफ की दो कंपनी को तैनात किया गया है. वहीं अन्य इलाके में पुलिस मुस्तैद है़ एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार बुधवार को सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान किसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया. लोवाहडीह, नेताजी नगर, चुटिया के रामनगर व अनंतपुर, इटकी रोड का बांस टोली, बजरा का खखसी टोली, हरमू के इमली चौक के समीप तैनात पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे है.
उन क्षेत्रों के डीएसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया. इस बीच हिंदपीढ़ी में कुछ लोग बहाना बना कर निकलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने समझा कर वापस घर भेजा. 125 लोगों के सैंपल लिये गयेदूसरी ओर विभिन्न इलाकों से कोरोना की जांच के लिए 125 लोगों के सैंपल लिये गये हैं.
मुख्यालय डीएसपी-वन नीरज कुमार ने बताया कि बेड़ो व इटकी से 24, गुरुनानक स्कूल से 66, डोरंडा व कडरू के डीएवी कपिलदेव के समीप से छह लोगों सहित अन्य इलाके से लोगों के सैंपल लिये गये है. सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के परिजन व उनके संपर्क में आये लोगों का लिया गया है.