हिंदपीढ़ी का सीआरपीएफ के जवान रखेंगे विशेष ध्यान
रांची : रांची का हिंदपीढ़ी क्षेत्र कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुका है. यहां के लोगों ने स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद भी लाॅकडाउन के निर्देश और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं किया. इसके मद्देनजर मंगलवार से सीआरपीएफ की दो कंपनियों की तैनाती की गयी है. मंगलवार को सीआरपीएफ के […]
रांची : रांची का हिंदपीढ़ी क्षेत्र कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन चुका है. यहां के लोगों ने स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद भी लाॅकडाउन के निर्देश और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं किया. इसके मद्देनजर मंगलवार से सीआरपीएफ की दो कंपनियों की तैनाती की गयी है. मंगलवार को सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस पहले की तरह वहां पर रहेगी.
सीआरपीएफ की तैनाती से पूर्व उपायुक्त राय महिमापत रे ने केंद्रीय बल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सीआरपीएफ को हिंदपीढ़ी की स्थिति की जानकारी दी गयी. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि रांची में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसके बावजूद लोग इस बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं.
37 सीसीटीवी व नौ बटन कैमरे से नजर हिंदपीढ़ी पर नजर रखने के लिए 37 सीसीटीवी कैमरा, नौ बटन कैमरा से लैस पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. सीसीटीवी का कंट्रोल गुरुनानक स्कूल से हो रहा है. पूरे इलाके को आठ जोन में बांटा गया है. वहां छह डीएसपी व छह इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. हिंदपीढ़ी के लोग लॉकडाउन का पालन करें, इसके लिए 15 गलियों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.