Ranchi News : भरूच में पांकी की बच्ची के साथ दरिंदगी, पीड़ित परिवार से मिलीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

झारखंड के पांकी के रहने वाले श्रमिक की नौ साल की बच्ची के साथ गुजरात के भरूच में हुई दरिंदगी के बाद ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह अधिकारियों के साथ बुधवार को पहुंचीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:05 AM

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड के पांकी के रहने वाले श्रमिक की नौ साल की बच्ची के साथ गुजरात के भरूच में हुई दरिंदगी के बाद ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह अधिकारियों के साथ बुधवार को पहुंचीं. उनके साथ एडीजी सुमन गुप्ता व समाज कल्याण निदेशक किरण पासी भी गयी हैं. पूरी टीम चार्टर्ड प्लेन से गयी है.

मंत्री ने वहां पीड़ित बच्ची व उसके परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही गुजरात के अधिकारियों से इस मामले में बातचीत कर मामले में सख्त कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही. मंत्री ने गुजरात में काम करने वाले झारखंड के श्रमिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा की मांग सरकार के सामने रखी. उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की भी बात कही.

सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाये

मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री सहित तीन सदस्यीय टीम वहां पहुंची. मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्ची को सही इलाज और सहायता मिले. गुजरात सरकार से हमने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. साथ ही यह पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले. सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाये, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके.

पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का चेक दिया

गुजरात गयी टीम ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं, दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने को भी कहा. फिलहाल पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर, स्थानीय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version