कार से हत्या के इरादे से कुचलने के आरोप में केस
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची. धुर्वा पुलिस ने कार से हत्या के इरादे से कुचलने के आरोप में शनिवार को कुंदन गिरी को गिरफ्तार कर लिया है. वह चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर पांच का रहने वाला है. मामले में आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को दुर्घटना के दौरान घायल युवक विवेक के पिता कृष्णापुरी रोड नंबर- एक निवासी सूरज प्रसाद सोनी ने धुर्वा थाना में केस दर्ज कराया हे. सूरज प्रसाद सोनी ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व में तीन-चार बार विवेक को जान से मारने की धमकी दे चुका था. बजाज फाइनेंस में काम करने वाला विवेक शुक्रवार को अपने क्लाइंट सोमा सरकार के साथ ऑफिस के काम से स्कूटी से सेक्टर तीन के पास गया था. वहां पहले से घात लगाये कुंदन गिरि ने अपनी कार से जान से मारने के उद्देश्य से उसकी स्कूटी को आत्मघाती धक्का मार दिया. कार की स्पीड भी काफी अधिक थी. धक्का मारने के बाद वह स्कूटी को 100 मीटर घसीटते ले गया. घटना के बाद युवक विवेक का दाहिना पैर घुटना के नीचे से कटकर अलग हो गया. जबकि सोमा सरकार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों मौत से अपनी जिंदगी की लड़ाई रहे हैं. विवेक के चाचा शंकर सोनी ने बताया कि पांच माह पूर्व एक पार्टी के दौरान विवाद होने पर कुंदन गिरी ने विवेक को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी का बदला अब उसने लिया है. धुर्वा पुलिस के अनुसार कुंदन गिरी को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है