22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET (PG) 2023: अंतिम समय में बदल दिया परीक्षा केंद्र, रांची में स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षा का केंद्र बदले जाने की वजह से रांची में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि परीक्षा केंद्र पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि उनका सेंटर बदल गया है. ई-मेल चेक कर लें.

कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी एग्जाम) कंडक्ट करने वाली एजेंसी एनटीए ने झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित होने वाली सीयूईटी पीजी की परीक्षा का केंद्र अंतिम समय में बदल दिया. इससे सेंटर पर पहुंच चुके स्टूडेंट्स परेशान हो गये. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे विद्यार्थियों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने जमकर हंगामा किया. हालांकि, बाद में उन्हें आश्वासन दिया गया कि परीक्षा का आयोजन फिर से किया जायेगा, लेकिन कब परीक्षा ली जायेगी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी है.

तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया के आईडीएन डिजिटल जोन आईडीजेड में परीक्षा देने के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को फोन पर यह जानकारी दी. अंशु कुमारी, आरती कुमारी, रोशन कुमार गुप्ता और अन्य स्टूडेंट्स ने बताया कि वे तुपुदाना परीक्षा केंद्र पहुंच गये थे. यहां उन्हें बताया गया कि आपका केंद्र बदल गया है. ई-मेल चेक करें. उन्होंने ई-मेल चेक किया, तो नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा गया.

तुपुदाना था परीक्षा केंद्र, बाद में बदल कर ओरमांझी कर दिया

प्रभात खबर को स्टूडेंट्स ने बताया कि 9 जून को होने वाली Common University Entrance Test [CUET (PG) -2023] के लिए 7 जून 2023 को पहला एडमिट कार्ड डाउनलोड हुआ था. इसमें उनका परीक्षा केंद्र आईडीएन डिजिटल जोन आईडीजेड तुपुदाना रांची अंकित था. इसके आधार पर वे तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये. लेकिन परीक्षा से ऐन पहले नया एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया. इसमें उनका परीक्षा केंद्र भी बदल दिया गया, जो इस केंद्र से काफी दूर है.

परीक्षा से पहले 9 जून को जारी हुआ दूसरा एडमिट कार्ड

स्टूडेंट्स ने बताया कि 9 जून को परीक्षा से ऐन पहले जब उन्होंने नया एडमिट कार्ड डाउनलोड किया, तो देखा कि उनका परीक्षा केंद्र रामटहल चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरटीसीआईटी) में है. यह ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास है. तुपुदाना और ओरमांझी के बीच की न्यूनतम दूरी 33.4 किलोमीटर है, जहां पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे लग जायेंगे. नये केंद्र की जानकारी भी उन्हें तब दी गयी, जब परीक्षा शुरू होने का समय था.

परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो बताया गया- सेंटर बदल गया है

स्टूडेंट्स ने बताया कि परीक्षा केंद्र में 3 बजे पहुंच जाना था. 3:15 बजे गेट बंद करने की सूचना दी गयी थी. लेकिन, परीक्षा देने के लिए आये विद्यार्थियों को नये केंद्र के बारे में 3 बजे के बाद सूचित किया गया. ऐसे में न्यूनतम 33.4 किलोमीटर की दूरी तय करके बच्चे कैसे एग्जाम सेंटर तक पहुंच पायेंगे. बता दें कि तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया से ओरमांझी जाने के कई रास्ते हैं.

तुपुदाना से ओरमांझी जाने में लगते हैं एक से डेढ़ घंटे

अगर रांची रिंग रोड से होकर जाते हैं, तो आपको तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया से ओरमांझी ब्लॉक चौक तक जाने में करीब घंटे का वक्त लगेगा. इसके लिए आपको 54.4 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. अगर आप एनएच-20 के रास्ते जाते हैं, तो 37.8 किलोमीटर की दूरी आपको तय करनी होगी. इसमें सवा घंटे लग जायेंगे. वहीं, खूंटी रोड से जायेंगे, तो 33.4 किलोमीटर का सफर करने में आपको करीब डेढ़ घंटे लग जायेंगे.

Also Read: CUET-PG Results: सीयूईटी-स्नातकोत्तर परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें