CUET: छात्र के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र इस्लामाबाद लिखा मिला, देर से शुरू हुई परीक्षा, जानें कारण

परेशान कुणाल ने इसकी सूचना इ-मेल के माध्यम से एनटीए-सीयूइटी को दी. इसके बाद उसका एडमिट कार्ड रद्द कर दिया गया. साथ ही जल्द नया एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी गयी. उल्लेखनीय है कि झारखंड में रविवार को सीयूइटी की पहली परीक्षा हुई. दो स्लॉट में हुई परीक्षा में पहले ही दिन 20 मिनट का विलंब हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2023 8:50 AM

CUET: गिरिडीह के सरिया निवासी छात्र कुणाल कुमार सोनी को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र इस्लामाबाद, पाकिस्तान लिखा मिला. उसकी परीक्षा 24 मई को होनेवाली है. रविवार को उसने ऑनलाइन एडमिड कार्ड निकाला था. परेशान कुणाल ने इसकी सूचना इ-मेल के माध्यम से एनटीए-सीयूइटी को दी. इसके बाद उसका एडमिट कार्ड रद्द कर दिया गया. साथ ही जल्द नया एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी गयी. उल्लेखनीय है कि झारखंड में रविवार को सीयूइटी की पहली परीक्षा हुई. दो स्लॉट में हुई परीक्षा में पहले ही दिन 20 मिनट का विलंब हुआ. विद्यार्थियों के कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रश्नपत्र अपलोड नहीं हो रहा था. सर्वर में आयी इस समस्या को को ठीक करने में 20 से 25 मिनट लग गये. इसके बाद परीक्षा शुरू हुई.

रांची में थे परीक्षा के चार केंद्र

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी परीक्षा रविवार को राजधानी के चार केंद्रों पर शुरू हुई. पहले दिन ही टाटीसिलवे स्थित आइऑन डिजिटल जोन एसआरएस पार्क में दोनों पालियों की परीक्षा 20 मिनट विलंब से शुरू हुई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 08:30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन कंप्यूटर स्क्रीन पर क्वेश्चन पेपर अपलोड नहीं होने से करीब 8:50 बजे परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इंग्लिश पेपर के प्रश्न सामान्य थे. वहीं, अन्य खंड में 11वीं और 12वीं के बेसिक प्रश्न थे. जेनरल एबिलिटी पेपर में कुछ प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया.

दूसरी पाली में भी हुई दिक्कत

दूसरी पाली की परीक्षा भी टाटीसिलवे केंद्र पर सर्वर की समस्या के कारण 20 मिनट बाद शुरू हुई. हालांकि अभ्यर्थियों को पूरा समय दिया गया. वहीं, तुपुदाना स्थित आइऑन डिजिटल जोन से परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने केमिस्ट्री खंड के प्रश्नों को आसान. फिजिक्स के प्रश्नों को सामान्य और मैथ्स के प्रश्नों को कठिन बताया.

86% रही उपस्थिति

रांची के चार केंद्रों पर 8000 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए चिह्नित थे, जिसमें करीब 86% विद्यार्थी शामिल हुए. प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों की कड़ी जांच की गयी. केंद्र पर डिजिटल उपकरण, बेल्ट, चेन, पर्स आदि लेकर जाने की मनाही थी. मालूम हो कि सीयूइटी यूजी परीक्षा के लिए झारखंड से कुल 1,78,630 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 22, 23 और 24 मई की परीक्षा में कुल 52,793 छात्र राज्य के 19 परीक्षा केंद्रों में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version