एनटीए : हाइब्रीड मोड में सीयूइटी यूजी -2024 का आयोजन 15 से 24 मई तक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी)-यूजी (अंडर ग्रेजुएट-2024) का आयोजन 15 से 24 मई 2024 तक लेने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 6:41 PM

रांची. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी)-यूजी (अंडर ग्रेजुएट-2024) का आयोजन 15 से 24 मई 2024 तक लेने का निर्णय लिया है. अलग-अलग विषय के लिए परीक्षा सुबह नौ बजे से शाम सवा छह बजे तक चार शिफ्ट में होगी. झारखंड के केंद्रीय विवि सहित सभी सरकारी विवि में स्नातक स्तर के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए 12वीं के परीक्षार्थी व उत्तीर्ण विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं. कुल 63 पेपर की परीक्षा होगी. एकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इनफॉरमेटिक्स प्रैक्टिसेस, केमेस्ट्री, मैथेमेटिक्स, अप्लाइ मैथेमेटिक्स तथा जेनरल टेस्ट 60 मिनट का होगा, जबकि अन्य विषय की परीक्षा 45 मिनट की होगी. परीक्षा सीबीटी तथा पेन और पेपर मोड में लिया जायेगा. विद्यार्थियों के मोड के चयन के आधार पर एनटीए ने शिड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए देश भर के 380 शहरों में केंद्र बनाये गये हैं, जबकि 26 केंद्र भारत से बाहर बनाये गये हैं. इस परीक्षा में लगभग 13.48 लाख विद्यार्थी के शामिल होने की संभावना है. 15 से 18 मई तक पेन एंड पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) तथा 21 से 24 मई तक सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version