11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज से लौट रही CUJ की बस पलटने से बाल-बाल बची, विद्यार्थी-कर्मी चोटिल

मनातू कैंपस से निकल कर बस लगभग 400 मीटर चली थी कि जर्जर सड़क के बड़े गड्ढे में फंस गयी. किसी तरह ड्राइवर ने बस को पलटने से बचा लिया. इसे अब क्रेन से ही निकालना संभव हो पायेगा.

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) की बस मंगलवार की शाम 5:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ड्राइवर की सूझ-बूझ के कारण बस पलटने से तो बच गयी, लेकिन इसमें सवार विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचायी. अफरा-तफरी में कुछ विद्यार्थियों को चोटें भी आयीं. चेरी-मनातू स्थित विवि मुख्यालय को रिंग रोड से जोड़नेवाली लगभग तीन किमी लंबी सड़क जर्जर होने की वजह से ही यह दुर्घटना हुई है. बताया जाता है कि मनातू कैंपस से निकल कर बस लगभग 400 मीटर चली थी कि जर्जर सड़क के बड़े गड्ढे में फंस गयी. किसी तरह ड्राइवर ने बस को पलटने से बचा लिया. इसे अब क्रेन से ही निकालना संभव हो पायेगा.

विवि प्रशासन ने दूसरी बस से सभी विद्यार्थियों व कर्मचारियों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की. जानकारी के अनुसार, विवि प्रशासन की ओर से पिछले 14 साल से सड़क बनाने के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन के पास आग्रह किया जा रहा है, लेकिन सड़क नहीं बन पायी. फिलहाल, बरसात के कारण सड़क की हालत बहुत खराब हो गयी है. इस वर्ष मई में जर्जर सड़क के कारण विवि की इंजीनियर नेहा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उनकी मौत हो गयी थी. इधर, नामांकन के लिए आ रहे विद्यार्थियों व अभिभावकों को खराब सड़क के कारण पैदल ही विवि मुख्यालय आना-जाना पड़ रहा है.

Also Read: रांची के नकटा पहाड़ पर गिरा ठनका, दो पर्यटकों की मौत, छह घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें