13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUJ: पीजी के 27 विषयों में 726 सीटों पर होगा नामांकन, इस दिन से होगा परीक्षा का आयोजन

एनटीए द्वारा पांच से 12 जून तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. एडमिट कार्ड इस माह के चौथे हफ्ते से डाउनलोड होगा. सीयूजे में कई विषयों में नामांकन लिया जाना है.

Central University Jharkhand: सीयूजे में इस वर्ष स्नातकोत्तर के 27 विषयों में कुल 726 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट (सीयूइटी) पीजी के माध्यम से होगा. एनटीए द्वारा पांच से 12 जून तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. एडमिट कार्ड इस माह के चौथे हफ्ते से डाउनलोड होगा. सीयूजे में कई विषयों में नामांकन लिया जाना है.

इनमें लाइफ साइंस में 21 सीट, केमिस्ट्री-43, गणित- 43, सांख्यिकी-31, फिजिक्स-43, एनवॉयरमेंटल साइंस-43, भूगर्भशास्त्र-14, भूगोल-31, जियोइनफॉर्मेटिक्स-31, हिंदी-21, अंग्रेजी- 43, राजनीतिशास्त्र-31, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-31, मास्टर ऑफ सोशल वर्क-21, मानवशास्त्र-14, वोकल म्यूजिक-14, थियेटर आर्ट-14, तिब्बतन लैंग्वेज-07, मास कम्यूनिकेशन-31, कॉमर्स-43, एमबीए-66, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग-18, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग-18, वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग-18, एनर्जी इंजीनियरिंग-18 और नैनोटेक्नोलॉजी में 18 सीटें शामिल हैं. एनटीए द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो गयी है.

शीघ्र ही एनटीए द्वारा जमा किये गये फॉर्म का डाटा जारी किया जायेगा. कुल 726 सीटों में अनारक्षित के लिए 345, एससी-93, एसटी-46, ओबीसी-179 और इडब्ल्यूएस के लिए 63 सीटें शामिल हैं. सीयूइटी-यूजी 21 मई से : एनटीए द्वारा विभिन्न विवि में स्नातक स्तर के विषयों में नामांकन के लिए सीयूइटी-यूजी का आयोजन 21 मई से होगा. परीक्षा 21, 22, 23 व 24 मई 2023 तक होगी. सीबीटी मोड पर आयोजित इस परीक्षा में देशभर में 14 लाख 99 हजार 778 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

बीआइटी मेसरा में बीबीए और बीसीए की आवेदन प्रक्रिया शुरू

रांची़ बीआइटी मेसरा में बीबीए और बीसीए सत्र 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विद्यार्थी http://www.bitmesra.ac.in पर 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेनरल व इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये देने होंगे. बीआइटी मेसरा कैंपस में संचालित बीबीए-बीसीए कोर्स के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग आवेदन करना होगा. 12वीं या समकक्ष परीक्षा में 85% से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होंगे. वेबसाइट पर 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित विद्यार्थियों की सूची 23 जून को जारी होगी.

बीआइटी लालपुर में 100 स्टेट व 100 ऑल इंडिया सीटें

बीआइटी मेसरा लालपुर एक्सटेंशन में बीबीए व बीसीए कोर्स के लिए राज्य कोटा की 100-100 सीटें हैं. इनमें 50-50 सीटें छात्रों व छात्राओं के लिए आवंटित की गयी है. वहीं, 100-100 सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत उपलब्ध करायी जायेगी. बीआइटी देवघर में 40-40, बीआइटी जयपुर में 60-60, बीआइटी पटना व नोयडा में बीबीए की 80 और बीसीए की 60 सीटें निर्धारित हैं.

Also Read: झारखंड में घंटी आधारित शिक्षकों का पदनाम बदला, अब हर सप्ताह 16 कक्षाएं लेना अनिवार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें