14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूजे ने पद्मश्री सिमोन उरांव को किया आर्थिक सहयोग

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) ने जलपुरुष व पद्मश्री से सम्मानित सिमोन उरांव को आर्थिक सहयोग दिया है. कुलपति डॉ नंद कुमार यादव के नेतृत्व में विवि के शिक्षकों व कर्मचारियों ने मिल कर राशि एकत्र किया अौर एक लाख 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. प्रभात खबर में सिमोन उरांव की माली हालत की खबर प्रकाशित होने और विधानसभा में इस चर्चा होने के बाद विवि के कुलपति सहित सभी अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने उन्हें आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया.

रांची : केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) ने जलपुरुष व पद्मश्री से सम्मानित सिमोन उरांव को आर्थिक सहयोग दिया है. कुलपति डॉ नंद कुमार यादव के नेतृत्व में विवि के शिक्षकों व कर्मचारियों ने मिल कर राशि एकत्र किया अौर एक लाख 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. प्रभात खबर में सिमोन उरांव की माली हालत की खबर प्रकाशित होने और विधानसभा में इस चर्चा होने के बाद विवि के कुलपति सहित सभी अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने उन्हें आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया. विवि ने यह सहयोग शैक्षणिक सामाजिक दायित्व के निर्वहन करते हुए किया है. विवि के सहायक कुलसचिव डॉ शिवेंद्र प्रसाद घर जाकर सिमोन उरांव के हाथों में चेक सौंपा.

विवि के जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सिमोन उरांव ऐसे पर्यावरणविद हैं, जिन्होंने पिछले तीन दशकों के दौरान खुद आठ छोटे-बड़े तालाब और एक दर्जन से ज्यादा चेक डैम बनाकर गांव की दो हजार एकड़ भूमि पर सिंचाई की सुविधा पहुंचाकर मिसाल कायम की. उनके इस योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया. विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इंदु ने कहा है कि हमें ऐसे महापुरुषों की रक्षार्थ बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए. श्री उरांव हम सबकी प्रेरणा पुंज हैं. इनकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है. विवि उनकी सकुशल, स्वस्थ एवं दीघार्यु होने की कामना करता है. जलपुरुष का योगदान उल्लेखनीय है और यह हमें प्रेरित करता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद मनुष्य भविष्य के रास्ते तय कर सकता है. कुलपति ने विवि के सभी शिक्षकों अौर गैर शैक्षणिक कर्मियों को सहायता राशि देने के लिए धन्यवाद दिया अौैर भविष्य में ऐसे प्रयास जारी रखने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें