सीयूजे़ कोरोना से एकजुट होकर अभी भी लड़ना होगा
सीयूजे़ कोरोना से एकजुट होकर अभी भी लड़ना होगा
रांची : केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के कुलपति प्रो नंद कुमार यादव इंदु ने कहा कि कोरोना महामारी तीव्र गति से फैल रही है. लेकिन कोरोना को रोकने में चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का कार्य सराहनीय है. एकजुट होकर अभी भी हम सबको लड़ना होगा. प्रो इंदु लाइफ साइंस विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को कोरोना महामारी और जीव विज्ञान समुदाय के लिए चुनौती व अवसर विषय पर आयोजित वेबिनार में बोल रहे थे.
डॉ रोमा यादव ने भारत के स्वास्थ्य देखभाल के लिए इसे चुनौती बताते हुए मरीजों की देखभाल प्रणाली पर अपनी बातें रखीं. डॉ सारंग मेढेकर ने कहा कि जब तक उपचार की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक हमें व्यवस्थित ढंग से आपदा को नियंत्रित करना होगा.
इस मौके पर प्रो गोवर्धन दास, डॉ सोमा चट्टोपाध्याय, डॉ हिमांशु कुमार, प्रो एसएल हरि कुमार, डॉ आशीष सचान, डॉ मनोज कुमार ने भी अपने विचार रखे. डॉ राजकिशोर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डॉ हेना फिरदौस, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ अनिल कुमार, डॉ पल्लवी शर्मा व डॉ लक्ष्मी वंदना सहित 90 से ज्यादा लोग उपस्थित थे.