सीयूजे ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया रोकी
केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) ने सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा (सीयूजेआरइटी-2024) प्रक्रिया रोक दी है.
रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) ने सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा (सीयूजेआरइटी-2024) प्रक्रिया रोक दी है. ऐसा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा लेने संबंधी अधिसूचना जारी होने के कारण किया गया है. विवि द्वारा अभ्यर्थियों से 20 अप्रैल 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे. अब विवि प्रशासन ने आवेदन करने संबंधी लिंक को डिसकनेक्ट कर दिया है. एनटीए ने सभी केंद्रीय विवि सहित देश के अन्य विवि में पीएचडी में नामांकन के लिए एक समान परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. एनटीए नेट के साथ ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा. यूजीसी नेट जून 2024 के आयोजन के लिए शीघ्र ही आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा तीन केटेगरी में ली जायेगी. पहली केटेगरी में पीएचडी में नामांकन जेआरएफ व अस्सिटेंट प्रोफेसर के साथ की रखी गयी है. दूसरी केटेगरी में पीएचडी में नामांकन बिना जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर के रखी गयी है. जबकि तीसरी केटेगरी में सिर्फ पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन की रखी गयी है. अभ्यर्थी इसमें लाये स्कोर के आधार पर नामांकन ले सकेंगे.