CUJ News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड रांची की बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेमेस्टर 1 की छात्रा छोटी कुमारी का चयन 37 ओलंपिक नेशनल गेम गोवा के लिए चयन किया गया है. जानकारी के अनुसार झारखंड लॉन बॉल से महिला टीम में 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो सभी ओलंपिक नेशनल गेम में मेडलिस्ट हैं. इनमें से देवघर जिला के छोटी कुमारी जो वर्तमान में सेंट्रल यूनिवर्सिटी रांची की छात्रा है, उनका भी चयन किया गया है. यह सभी खिलाड़ी गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक आयोजित होने वाले नेशनल गेम में हिस्सा लेंगी.
सिल्वर एवं ब्रांच मेडल कर चुकी है हासिल
सीयूजे की छात्रा छोटी कुमारी पूर्व में स्टेट चैंपियनशिप 2019 में ब्रांज मेडल हासिल कर चुकी है तो, वहीं खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 में असम गुवाहाटी में आयोजित गेम में सिल्वर एवं ब्रांज मेडल प्राप्त कर चुकी हैं. छोटी कुमारी छोटी सी उम्र में अपने मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है. वह फिलहाल आरके आनंद स्टेडियम नामकुम रांची में पिछले दो महीने से प्रैक्टिस कर रही हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय कोच मधुकांत पाठक देवघर जिला के सचिव आशीष झा एवं बहन मयूरी गुप्ता सहित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षक को दिया है. वहीं कुलपति प्रो के बी दास ने शुभकामनायें दी और खुशी जाहिर की है.
Also Read: झारखंड की नौ दुर्गा-04 : रुढ़ीवादी सोच को पीछे छोड़ शालिनी दुबे बनी महिला पुजारी