EXCLUSIVE: जेपीएससी रिजल्ट में त्रुटी हुई या नहीं? कौन जानें पर सफल छात्र बहुत टूट चुके हैं
JPSC Result Issue: छठी जेपीएससी परीक्षा का परिणाम 21 अप्रैल को जारी किया गया. विभिन्न चरणों में हुई इस परीक्षा के माध्यम से रांची के अमित कुमार झा का चयन प्रशासनिक सेवा में हुआ है. इन दिनों जेपीएससी परीक्षा के परिणाम में हुई त्रुटि की खूब चर्चा है
JPSC Result Issue: (रांची) छठी जेपीएससी परीक्षा का परिणाम 21 अप्रैल को जारी किया गया. विभिन्न चरणों में हुई इस परीक्षा के माध्यम से रांची के अमित कुमार झा का चयन प्रशासनिक सेवा में हुआ है. इन दिनों जेपीएससी परीक्षा के परिणाम में हुई त्रुटि की खूब चर्चा है. इधर सफल अभ्यर्थी श्री झा ने अपना दर्द प्रभात खबर से साझा किया है. अमित ने कहा कि बताया कि अभी कुछ ही दिनों पहले चार साल से लंबित छठी जेपीएससी परीक्षा का परिणाम जब आया, तो सभी अभ्यर्थी बेहद खुश हुए.
राज्य गठन के 20वें वर्ष में यह छठी जेपीएससी का परिणाम था. अगले मौके का इंतजार कर रहे विद्यार्थी भी उमंग से भर उठे थे. पर अचानक फिर से कुछ त्रुटियां हुई और चंद लोग सीधे परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे. मैं नहीं जानता की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई है या नहीं. मैं बस इतना जानता हूं कि मैंने पूरी ईमानदारी और लगन से इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. जब परीक्षा में शामिल हुआ, उस वक्त मेरी उम्र 22 वर्ष थी. अब मैं 26 वर्ष का हूं. सवाल यह है कि क्या मेरे जीवन के यह चार वर्ष मुझे वापस मिल सकेंगे? जब शरीर बीमार होता है, तो उसका इलाज किया जा सकता है, न की शरीर को ही मिटा दिया जाता हैं.
यह हास्यास्पद है की झारखंड में हर छोटी-बड़ी त्रुटि का हल परीक्षा रद्द कराना हो गया है. अगर यह परीक्षा रद्द होती हैं, तो यह हमारे चार वर्षों के कठिन परिश्रम की हत्या होगी. सफल अभ्यर्थी ललचायी आंखों से उम्मीद लगाये हैं. अगर परीक्षा रद्द की गयी, तो परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का सरकारी तंत्र से विश्वास उठ जायेगा. सरकारी तंत्र को बीमारी का उपचार करना चाहिए न कि बीमार की हत्या.