14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime News: साइबर फ्रॉड के बैंक अकाउंट में एक दिन में जमा हुए 1.5 करोड़ रुपए, जमशेदपुर से पकड़ाया

Cyber Crime News: साइबर फ्रॉड की एक घटना को लेकर एक अगस्त 2024 को केस दर्ज हुआ था. इस मामले में साइबर फ्रॉड ने पीड़ित को टेलीग्राम पर विभिन्न मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क कर पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी दी.

Cyber Crime News: रांची साइबर थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के केस में 48 वर्षीय इंद्रजीत सिंह को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा तिलता बस्ती से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी 14,15,407 रुपये की साइबर ठगी के आरोप में हुई है. आरोपी के पास से एक मोबाइल, एक सिम कार्ड, एक लैपटॉप, चार पासबुक, चार चेकबुक, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है.

अगस्त 2024 में दर्ज हुआ था साइबर फ्रॉड का केस

साइबर थाना की पुलिस के अनुसार, साइबर फ्रॉड की एक घटना को लेकर एक अगस्त 2024 को केस दर्ज हुआ था. इस मामले में साइबर फ्रॉड ने पीड़ित को टेलीग्राम पर विभिन्न मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क कर पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी दी.

इन राज्यों में इंद्रजीत ने की ठगी

  • हरियाणा
  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
  • उत्तरप्रदेश
  • दिल्ली
  • केरल
  • कर्नाटक

टेलीग्राम का लिंक भेजकर करता था ठगी

इसके बाद एक अन्य टेलीग्राम प्रोफाइल से संपर्क करने के बाद पीड़ित को एक वेबसाइट का लिंक भेजकर अपना आइडी बनाने के लिए कहा. इसके बाद ट्रेडिंग के एवज में अधिक मुनाफा का झांसा देकर उक्त रकम विभिन्न एकाउंट में डालने के लिए कहा. शुरुआत में साइबर फ्रॉड ने पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए उसके खाते में कुछ पैसे डाले.

इंडसइंड बैंक के अकाउंट में एक दिन में जमा हुए 1.5 करोड़ रुपए

बाद में पैसा डालना बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित को साइबर ठगी का एहसास हुआ. केस में आरोपी के नाम पर प्रोपराइटरशिप फार्म वेल्यूम्ड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर बने इंडसइंड बैंक के एकाउंट में एक दिन में 1.5 करोड़ रुपये क्रेडिट हुआ.

इन राज्यों में हुई साइबर ठगी, 27 शिकायतें हुईं दर्ज

सीआइडी ने जब भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिये उसके एकाउंट के बारे में जानकारी हासिल की, तब पता चला कि उक्त एकाउंट नंबर के जरिये हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, केरल और कर्नाटक में साइबर ठगी की जा चुकी है. इस एकाउंट नंबर के जरिये साइबर फ्रॉड से संबंधित 27 शिकायतें दर्ज हैं.

Also Read

ऑनलाइन बिल्ली खरीदने के नाम पर महिला से 1500 की ठगी

एलआइसी कर्मी की पुत्री से 20 हजार रुपये की साइबर ठगी

लोहरबंधा व भेलाटांड़ गांव से दो सगे भाई समेत चार साइबर ठग गिरफ्तार, भेजे गये जेल

रांची में साइबर फ्रॉड के पैसे से मोबाइल खरीद कर कम दाम में बेचनेवाला शातिर गिरफ्तार

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें