झारखंड डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ठगी करने वाले का मिला सुराग, पुलिस टीम छापेमारी के लिए गयी यूपी

फर्जी फेसबुक आइडी असम से बना. साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा के अनुसार, जिस लैपटॉप का प्रयोग फर्जी फेसबुक आइडी बनाने के लिए किया गया, उसके आइपी एड्रेस का मूवमेंट उत्तर प्रदेश के मथुरा व कुछ अन्य स्थानों पर हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2021 1:04 PM

Cyber Crime News Jharkhand, Jharkhand DGP Fake FB Account रांची : डीजीपी नीरज सिन्हा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनानेवाले के बारे में पुलिस को सुराग मिल गया है. पुलिस की एक टीम को छापेमारी के लिए उत्तर प्रदेश भेजा गया है. आरोपी के बारे में साइबर सेल की टीम और जानकारी इकट‍्ठा करने का प्रयास कर रही है, ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके.

फर्जी फेसबुक आइडी असम से बना. साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा के अनुसार, जिस लैपटॉप का प्रयोग फर्जी फेसबुक आइडी बनाने के लिए किया गया, उसके आइपी एड्रेस का मूवमेंट उत्तर प्रदेश के मथुरा व कुछ अन्य स्थानों पर हुआ है.

इसलिए पुलिस की टीम को छापेमारी के लिए वहां भेजा गया है. मामले में मंगलवार को धुर्वा थाना में पुलिस की शिकायत पर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस किया गया था. जिसके बाद इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया था.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version