बीजेपी सांसद संजय सेठ के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे की मांग कर रहा साइबर फ्रॉड

रांची के सांसद संजय सेठ ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे की मांग किए जाने को लेकर प्रशासन से कार्रवाई करने और झारखंड पुलिस से मामले में संज्ञान लेने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 10:32 PM

रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर फ्रॉड लोगों से पैसे की मांग कर रहा है. मामला सामने आने के बाद रांची के सांसद श्री सेठ ने फेसबुक पर अपने ओरिजनल अकाउंट के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसे किसी भी अकाउंट पर विश्वास और लेन-देन नहीं करें.

सांसद संजय सेठ ने की कार्रवाई करने की मांग

रांची के सांसद संजय सेठ ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे की मांग किए जाने को लेकर प्रशासन से कार्रवाई करने और झारखंड पुलिस से मामले में संज्ञान लेने को कहा है. फेसबुक पोस्ट पर सांसद संजय सेठ ने फर्जी अकाउंट के जरिये पैसे मांगने की बात साझा की है.


Also Read: डॉ बीपी केशरी जयंती समारोह: केशरी काव्यांजलि का लोकार्पण, डॉ खालिक अहमद व मनपूरन नायक हुए सम्मानित

साइबर फ्रॉड ऐसे कर रहा पैसे की मांग

सांसद संजय सेठ ने उनके फर्जी अकाउंट के जरिये पैसे की मांग की जाने की बात कही है. इसमें एक व्यक्ति को सांसद की ओर से कहा जा रहा है कि मेरा एक फ्रेंड है, उसके पास मेरा 20 हजार रुपये है. उस पैसे को आपके अकाउंट से मेरे अकाउंट में डलवाना था. मेरे अकाउंट में कुछ प्रॉब्लम आ रहा है. एक या दो दिन में मेरा अकाउंट ठीक हो जायेगा, तो आप मुझे रिटर्न कर देना.

Also Read: हावड़ा स्टेशन से झारखंड की पांच नाबालिग समेत छह करायी गयीं मुक्त, राजस्थान ले जाने की थी तैयारी, दो अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version