साइकिल यात्रा : रांची के साइक्लोपीडिया ग्रुप ने बैंकॉक में पहले दिन 115 km चलायी साइकिल, ये है टारगेट
बैंकॉक से फुकेत तक के साइकिल अभियान के लिए शनिवार को पहले दिन थाईलैंड टूरिज्म अथॉरिटी द्वारा ग्रुप के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. थाईलैंड टूरिज्म अथॉरिटी के डायरेक्टर अर्चावन कोंगकनंत ने झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की.
Cycle Yatra: बैंकॉक से फुकेत तक की साइकिल यात्रा के लिए रांची से रवाना हुए साइक्लोपीडिया ग्रुप (रांची) के आठ साइकिल सवारों ने पहले दिन हुआ हिन से खाओ सम रोइ योत नेशनल पार्क होते हुए प्राचुअप खीरी खान तक की 115 किलोमीटर की दूरी तय की. दूसरे दिन ग्रुप का लक्ष्य प्राचुप खीरी खान से फोंगप्रसन तक 98 किलोमीटर की दूरी तय करनी है.
थाईलैंड टूरिज्म अथॉरिटी ने किया स्वागत
बैंकॉक से फुकेत तक के साइकिल अभियान के लिए शनिवार को पहले दिन थाईलैंड टूरिज्म अथॉरिटी द्वारा ग्रुप के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. थाईलैंड टूरिज्म अथॉरिटी के डायरेक्टर अर्चावन कोंगकनंत ने झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की और रवाना करते हुए सभी सदस्यों को सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं.
750 किलोमीटर की दूरी तय करेगा ग्रुप
साइक्लोपीडिया ग्रुप (रांची) के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह ग्रुप 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 750 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा. इस ग्रुप में गौतम कुमार, चंद्रशेखर किंगर, गौतम चौधरी, सौरव माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल, आशीष कुमार एवं विकास सिन्हा शामिल हैं. तीसरे दिन 3 फोंगप्रासन से चुम्फॉन -103 किमी, चौथे दिन सभी आराम करेंगे. पांचवें दिन चुम्फॉन से रानोंग-125 किमी, छठे दिन-रानोंग से प्रा पास बीच-95 किमी, सातवें दिन-प्रा पास बीच से खाओ लाक-116 किमी तथा आठवें एवं अंतिम दिन-खाओ लाक से फुकेत तक की 113 किमी की यात्रा के साथ साइकिलिंग अभियान की समाप्ति होगी. इस समूह का उद्देश्य दैनिक आवागमन और यात्रा के रूप में साइकिल को बढ़ावा देना है. साइकिल चलाना सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन और वैश्विक ग्लोबल वॉर्मिग के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है.