Cyclone Dana Alert: चक्रवात डाना का असर, झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, कोल्हान में बंद रहेंगे स्कूल

Cyclone Dana Alert: झारखंड में डाना का असर दिखने लगा. आज शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने कोल्हान में ऑरेंज और रांची में येलो अलर्ट जारी है. कोल्हान प्रमंडल के स्कूलों में 25 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा.

By Guru Swarup Mishra | October 25, 2024 7:05 AM

Cyclone Dana Alert: रांची-बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान डाना का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. गुरुवार को झारखंड के लगभग सभी इलाके में बादल छाये रहे और छिटपुट बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान का मध्य रात्रि में पुरी के पास टकराने के बाद शुक्रवार यानि 25 अक्टूबर की सुबह से ही रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला, रामगढ़, पलामू सहित दक्षिणी, मध्य व पूर्व भाग के कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. चक्रवाती तूफान डाना के कारण शुक्रवार को कोल्हान प्रमंडल के स्कूलों में 25 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.

कोल्हान में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने खास कर कोल्हान में डाना से आम जनजीवन के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग ने कोल्हान में ऑरेंज तथा रांची और आसपास के इलाके में येलो अलर्ट घोषित किया है. संताल परगना में हल्की बारिश हो सकती है. इधर, चक्रवाती तूफान को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं बिजली विभाग में कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. रांची-पुरी-भुवनेश्वर से आने-जानेवाली ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. मौसम विभाग ने 26 अक्तूबर को भी यही स्थिति बने रहने की संभावना जतायी है. हालांकि डाना का असर धीरे-धीरे कम होने के कारण 27 अक्तूबर को आकाश में बादल छाये रहने तथा कही-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है. 28 अक्तूबर को मौसम साफ होने जाने की उम्मीद है.

झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात भी हो सकता है. बारिश के बाद 26 और 27 अक्टूबर को कुहासा छाये रहने तथा 28 अक्टूबर से ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. किसानों को खेतों में जल निकासी करने तथा तैयार सब्जी तोड़ लेने की सलाह दी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश पाकुड़ स्थित महेशपुर में 86 मिमी दर्ज की गयी है, जबकि राजमहल में 42.2 मिमी बारिश हुई.

कोल्हान प्रमंडल के स्कूल आज बंद रखने का आदेश

चक्रवाती तूफान डाना के कारण शुक्रवार को कोल्हान प्रमंडल के विद्यालयों में अवकाश रहेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह निर्णय पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त के अनुरोध पर लिया गया है. कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से 12वीं तक की कक्षाएं 25 अक्टूबर तक स्थगित रहेंगी.

Also Read: Cyclone Dana Tracker: चक्रवाती तूफान डाना मचाएगा तबाही! आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट, कोल्हान में NDRF तैनात

Next Article

Exit mobile version