20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान का दिखने लगा असर, झारखंड में अलर्ट, जानें अगले 12 घंटों का मौसम

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना का असर झारखंड में दिखाई देने लगा है. पूरे राज्य में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने कहा है तूफान के कारण शुक्रवार को कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है.

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना का असर झारखंड में भी दिखाई देने लगा है. पूरे राज्य में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बारिश हो रही है. कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार (24 अक्टूबर) से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के अलावा कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

ओडिशा में होगी तूफान की दस्तक

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान दाना कल यानी शुक्रवार की सुबह ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दस्तक देगा. वहीं तूफान की भयावहता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की छह टीमों को जमशेदपुर और चाईबासा में तैनात किया गया है. जबकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रांची में दो टीम को तैयार रखा गया है.

इन इलाकों में हो सकती है जोरदार बारिश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव से रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला और रामगढ़ सहित मध्य झारखंड के कई हिस्सों में कल यानी शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती प्रणाली के प्रभाव के चलते गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कोल्हान इलाके में भारी बारिश की संभावना है. तूफान का असर राजधानी रांची में भी दिखाई दे रहा है. आसमान में बादलों का डेरा है. कई हल्की बारिश हो रही है.

ओडिशा के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान दाना

चक्रवाती तूफान दाना के असर के कारण ओडिशा के तटीय इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश हुई. तूफानी हवाएं चलीं. समुद्र में भी ऊंची-ऊंची लहरें उठी. आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह पर शुक्रवार की सुबह चक्रवाती तूफान दाना की दस्तक होगी. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. बता दें, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान दाना पिछले छह घंटे के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा है.

अगले 24 घंटों में कहां होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान दाना के कारण 25 अक्टूबर को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिलों में अधिकांश जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. पूरे इलाके को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा है कि आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है. तूफान के कारण केज हवा भी चल सकती है. हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया गया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Cyclone Dana Alert: तूफान दाना झारखंड में भी मचाएगा तबाही, 24 से 27 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, हाई अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें