झारखंड की ओर बढ़ रहा ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन, इन जिलों में दो दिन होगी मूसलाधार बारिश
ओडिशा के तटवर्ती इलाके में बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय क्षेत्र बना है, जिसका असर एक-दो दिन में देखा जायेगा. इसके असर से ओडिशा के कई जिलों में दो दिन तक मूसलाधार बारिश के संकेत हैं.
ओडिशा के तटवर्ती इलाकों के पास बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना है, जो उत्तरी ओडिशा होते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर बढ़ रहा है. पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में बने इस साइक्लोन की वजह से अगले दो दिन तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भुवनेश्वर के डायरेक्टर एचआर विश्वास ने शनिवार (15 जुलाई) को यह जानकारी दी.
ओडिशा के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक ने मीडिया को बताया कि कोस्टल ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, उसकी वजह से अगले दो दिन तक ओडिशा के उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी यानी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि ओडिशा के क्योंझर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, सुंदरगढ़, केंद्रापाड़ा, झारसुगुड़ा, कटक और संबलपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने के संकेत हैं.
#WATCH | Odisha: "Right now, the cyclone circulation is on the northeast Bay of Bengal, near coastal Odisha. The movement will be across north Odisha, West Bengal and Jharkhand. As a result, in the next two days, there are chances of heavy to very heavy rain. Most of the places… pic.twitter.com/UJR0LUdy9u
— ANI (@ANI) July 15, 2023
18 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बनेगा एक और चक्रवात
वहीं, रांची स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने बताया है कि मानसून ट्रफ गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, ओराई, सीधी, डालटेनगंज, दीघा की ओर बढ़ रहा है. मौसम केंद्र ने यह भी बताया है कि पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई को एक और चक्रवात बनने के संकेत मिल रहे हैं. झारखंड में 15 जुलाई को प्रदेश के दक्षिणी भागों में के साथ-साथ उससे सटे कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जतायी गयी है.
Also Read: झारखंड में तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी, संताल परगना के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
झारखंड में 16 जुलाई को वज्रपात की चेतावनी
मौसम केंद्र की चेतावनी में कहा गया है कि 15 जुलाई को जिन जिलों में वर्षा हो सकती है, उनमें कोल्हान के तीन जिलों के अलावा सिमडेगा भी शामिल हैं. यानी रविवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. 16 जुलाई को भी झारखंड में कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका जतायी है. इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है.
रांची में 19 जुलाई तक वर्षा की चेतावनी
राजधानी रांची में 19 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होते रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. कहा गया है कि 15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच रांची और आसपास के इलाके में आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान हर दिन एक या दो बार या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. राजधानी या उसके आसपास भारी वर्षा की कोई संभावना नहीं जतायी गयी है.
रांची के तापमान में बदलाव के संकेत नहीं
बताया गया है कि रांची के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े परिवर्तन के संकेत नहीं हैं. यहां का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बदलाव के संकेत नहीं हैं. 18 जुलाई तक यह 25 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है, जबकि 19 जुलाई को इसके 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
सामान्य से 46 फीसदी कम बरसा मानसून
बता दें कि झारखंड में अब तक मानसून की भरपूर बारिश नहीं हुई है. राज्य में अभी 182.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो 1 जून से 15 जुलाई के बीच होने वाली सामान्य वर्षा से 46 फीसदी कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 336.6 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, जिसकी जगह सिर्फ 182.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसकी वजह से किसान परेशान हैं. प्रदेश के गिने-चुने जिलों में सामान्य वर्षा हुई है. साहिबगंज को छोड़कर कोई भी ऐसा जिला नहीं है, जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई हो.
झारखंड में यहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. वहीं, एक-दो जगह भारी वर्षा भी हुई. मौसम केंद्र की मानें, तो मानसून गतिविधि सामान्य रही. सबसे ज्यादा 65.4 मिलीमीटर वर्षा रामगढ़ में हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा उच्चतम तापमान गढ़वा में रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची का रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने झारखंड में वर्षा और वज्रपात का जारी किया येलो अलर्ट