23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IMD Alert: मध्यप्रदेश, राजस्थान में बना चक्रवात, झारखंड में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश और राजस्थान में बने चक्रवात का असर झारखंड पर भी कल से ही दिखने लगेगा. आज यानी 23 अप्रैल को भी रांची समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Jharkhand Ka Mausam: मध्यप्रदेश और राजस्थान राजस्थान में चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है. वहीं एक ट्रफ पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड की ओर बढ़ रहा है. इसका असर अगले कई दिनों तक झारखंड में देखा जायेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम केंद्र रांची ने वेदर कंडीशन को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसमें मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया है कि आगामी 26 अप्रैल तक झारखंड में वर्षा के साथ वज्रपात होता रहेगा. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

इन जिलों में होगी वर्षा

मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 23 और 24 अप्रैल को झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन-वज्रपात केसाथ तेज सतही हवा (अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने क संभावना है. वहीं, 25 अप्रैल को राज्य के उत्तर पश्चिमी यानी पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और कोडरमा जिले में, दक्षिणी झारखंड यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा जिले में और इनसे सटे मध्य भागों में यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान तेज सतही हवा चल सकती है.

Also Read: झारखंड में 7 डिग्री तक गिरा तापमान, रांची-जमशेदपुर समेत अन्य शहरों के मौसम का हाल यहां जानें
26 अप्रैल तक झारखंड में गर्जन और वज्रपात संभव

इतना ही नहीं, 26 अप्रैल को भी झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की संभावना है. वहीं, मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया है कि आगामी तीन दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. लेकिन, इसके बाद अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. राजधानी रांची का तापमान 4 दिन में 7 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, राजधानी औरइसके आसपास 27 अप्रैल तक आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ वर्षा की भी संभावना है. 23 अप्रैल को अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी थी.

सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान गोड्डा में

वहीं, 24 अप्रैल को अधिकतम तापमान के बढ़कर 32 डिग्री, 25 अप्रैल को 33 डिग्री, 26 अप्रैल को 36 डिग्री और 27 अप्रैल को 37 डिग्री हो जाने की संभावना जतायी गयी है. इसदौरान न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ बहुत हल्के से हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 14 मिलीमीटर वर्षा रांची एयरपोर्ट के पास दर्ज की गयी. सबसे अधिक 38.3 डिग्री उच्चतम तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम 18.6 डिग्री न्यूनतम तापमान राजधानी रांची में दर्ज किया गया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ बारिश व वज्रपात के आसार, येलो अलर्ट जारी
कहां-कितनी वर्षा हुई

रांची में 14 मिलीमीटर, नामकुम में 13.9 मिलीमीटर, जगन्नाथपुर में 13 मिलीमीटर, मंझारी में 8.8 मिलीमीटर, हाटगम्हरिया में 8.6 मिलीमीटर, चाईबासा में 6.3 मिलीमीटर, तांतनगरमें 6.2 मिलीमीटर, मझगांव में 5.6 मिलीमीटर, बानो में 5 मिलीमीटर, पालकोट में 4.6 मिलीमीटर, कुरडेग में 3.8 मिलीमीटर, चास में 3.2 मिलीमीटर, दियाकेल में 3 मिलीमीटर, चंदनकियारी में 3 मिलीमीटर, पुटकी में 3 मिलीमीटर, डुमरी में 2.5 मिलीमीटर, मांडर में 2.4 मिलीमीटर, गोविंदपुर में 2.4 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 1.6 मिलीमीटर, दारीसाई में 1.4 मिलीमीटर, मैथन में 1 मिलीमीटर, गुमला के बिशुनपुर में 1 मिलीमीटर, चंद्रपुरा में 1 मिलीमीटर, बोकारो में 1 मिलीमीटर और चक्रधरपुर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई.

आपके शहर का कितना है अधिकतम तापमान

  • बोकारो में 35.6 डिग्री सेंटीग्रेड

  • चतरा में 34.4 डिग्री सेंटीग्रेड

  • देवघर में 36.9 डिग्री सेंटीग्रेड

  • गढ़वा में 35.1 डिग्री सेंटीग्रेड

  • गिरिडीह में 36.3 डिग्री सेंटीग्रेड

  • गोड्डा में 38.3 डिग्री सेंटीग्रेड

  • गुमला में 33.9 डिग्री सेंटीग्रेड

  • हजारीबाग में 34.1 डिग्री सेंटीग्रेड

  • खूंटी में 35.2 डिग्री सेंटीग्रेड

  • लातेहार में 33.5 डिग्री सेंटीग्रेड

  • लोहरदगा में 32.6 डिग्री सेंटीग्रेड

  • पाकुड़ में 35.5 डिग्री सेंटीग्रेड

  • पलामू में 35.9 डिग्री सेंटीग्रेड

  • रामगढ़ में 35.6 डिग्री सेंटीग्रेड

  • रांची में 34.7 डिग्री सेंटीग्रेड

  • साहिबगंज में 35.5 डिग्री सेंटीग्रेड

  • सिमडेगा में 35.5 डिग्री सेंटीग्रेड

  • पश्चिमी सिंहभूम में 35.4 डिग्री सेंटीग्रेड

  • जमशेदपुर में 37.2 डिग्री सेंटीग्रेड

  • डालटेनगंज में 36.7 डिग्री सेंटीग्रेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें