झारखंड में आने वाले कई दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि तीन जनवरी से छह जनवरी तक बारिश होने के आसार हैं. इस बीच तापमान में वृद्धि के भी संकेत हैं. मौसम वैज्ञानिक ने सोमवार को बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिन तक इसमें दो से चार डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि दो जनवरी को हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ रहेगा. मंगलवार को मौसम भी शुष्क रहेगा. इसके बाद तीन जनवरी से छह जनवरी तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने जताई है. इसमें कहा है कि तीन से पांच जनवरी तक झारखंड के उत्तर-पश्चिमी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, छह जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तरी हरियाणा और उसके निकटवर्ती पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश एवं उससे सटे इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.
रांची में इतने दिनों तक छाये रहेंगे आंशिक बादल
रांची स्थित मौसम केंद्र ने मौसम के संबंध में कोई चेतावनी जारी नहीं की है. हां, राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा है कि दो जनवरी को कोहरा या धुंध छाया रहेगा. आंशिक बादल भी छाए रहेंगे. हालांकि, मौसम के शुष्क रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. तीन जनवरी को आंशिक बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्के दर्जे की वर्षा भी हो सकती है. चार और पांच नवंबर को भी यही हालात बने रहेंगे. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान जो सोमवार को 11 डिग्री सेंटीग्रेड है, पांच जनवरी को बढ़कर 14 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाने का अनुमान है.
रांची के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे हो रही वृद्धि
मौसम विभाग के मुताबिक, दो जनवरी को रांची का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. तीन जनवरी को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, तो चार जनरी को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री एवं पांच जनवरी को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस हो जाने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने दो जनवरी से झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. साथ ही कई इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया था.
Also Read: हरियाणा-राजस्थान में साइक्लोन, झारखंड में मौसम पर होगा ये असर, जानें कैसा रहेगा कल का वेदर
गिरिडीह रही झारखंड की सबसे ठंडी जगह
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कहीं बारिश नहीं हुई. कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान गिरिडीह में दर्ज किया गया. गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जबकि चाईबासा का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची, जमशेदपुर और चाईबासा के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य से अधिक रहे. वहीं, डालटेनगंज और बोकारो के अधिकतम तापमान सामान्य से कम हैं.
Also Read: झारखंड में 1 जनवरी की शाम से इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को दी ये सलाह