Jharkhand News: चक्रवाती तूफान जवाद का असर, खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर से लौटा एयर इंडिया का विमान
Jharkhand News: मौसम खराब रहने के कारण विमान भुवनेश्वर में लैंड नहीं कर सका. इस कारण विमान वापस लौट गया. यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया.
Jharkhand News: झारखंड में चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) का असर विमान सेवा पर भी पड़ा. एयर इंडिया का विमान रविवार को रांची से भुवनेश्वर के लिए उड़ान तो भरा, लेकिन भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर चक्कर लगाकर वापस लौट गया. मौसम खराब रहने के कारण विमान लैंड नहीं कर सका. विजिबिलिटी भी काफी कम थी. इस कारण विमान वापस लौट गया. यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया.
झारखंड में चक्रवाती तूफान जवाद का असर दिखा. चक्रवाती तूफान जवाद के कारण मौसम खराब रहा. इसका सीधा असर विमान सेवा पर पड़ा. झारखंड की राजधानी रांची से यात्रियों को लेकर विमान रविवार को भुवनेश्वर के लिए तो उड़ा, लेकिन भुवनेश्वर में मौसम काफी खराब था. इस कारण लैंड नहीं कर सका. मजबूरन वापस लौट आया. कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर विमान सुबह अपने निर्धारित समय 8.45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. फिर यहां से 70 यात्रियों को लेकर विमान भुवनेश्वर के लिए उड़ा, लेकिन वहां चक्रवाती तूफान जवाद (Jawad Cyclone) के कारण मौसम खराब था और विजिबिलिटी भी काफी कम थी. इस कारण विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट के दो चक्कर लगाकर सुबह 11.30 बजे बास रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया. यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया गया.
इस संबंध में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि भुवनेश्वर में मौसम खराब (Jawad cyclone effects) था. चक्रवाती तूफान जवाद के कारण मौसम खराब होने की वजह से विमान लैंड नहीं कर सका. लिहाजा विमान भुवनेश्वर से वापस लौट गया.यही वजह है कि यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया गया. इसके बाद विमान रांची से कोलकाता के लिए दोपहर 12 बजे उड़ान भरा.
Posted By : Guru Swarup Mishra