झारखंड में भी दिखने लगा चक्रवात मिचौंग का असर, आज से इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि छह और सात दिसंबर को राज्य के करीब-करीब सभी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आठ दिसंबर तक बादल रहेंगे.
रांची : झारखंड में भी चक्रवात मिचौंग का असर दिखने लगा है. तमिलनाडु तट से टकराने के बाद मिचौंग आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके मंगलवार को दोपहर मछलीपट्टनम के आसपास टकराने की उम्मीद है. इसकी गति 90 से 100 किमी प्रति घंटे हो सकती है. इससे झारखंड में हवा का रुख बदल गया है. फिलहाल, देश के पूर्वी हिस्से से झारखंड की ओर जो हवा आ रही है, उसमें नमी का अभाव है. पांच दिसंबर को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान ) और मध्य भाग (राजधानी और आसपास) में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि छह और सात दिसंबर को राज्य के करीब-करीब सभी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आठ दिसंबर तक बादल रहेंगे. इससे न्यूनतम तापमान चढ़ा रहेगा, जबकि बादल की वजह से अधिकतम तापमान गिर सकता है. नौ दिसंबर से आसमान साफ हो सकता है. इसके बाद न्यूनतम तापमान के गिरने की उम्मीद है. सोमवार को तूफान मिचौंग के कारण झारखंड के दक्षिणी और मध्य जिलों के कई हिस्सों में बादल छाये रहे. राजधानी में भी दिन भर बादल छाया रहा. इस कारण अधिकतम तापमान गिर गया है. राजधानी के कई इलाकों में छिटपुट बारिश भी हुई.
Also Read: बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ से झारखंड में छाए रह सकते हैं बादल, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
किसानों को धान बचाने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को धान की फसल बचाने का आग्रह किया है. धान की फसल खलिहान में पड़ी हुई है, जिसके बारिश से खराब होन की आशंका है. ऐसे में किसानों को धान की फसल बचाने की व्यवस्था करनी चाहिए.