झारखंड में साइक्लोन : रांची में वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
झारखंड में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ येलो अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में वर्षा और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गयी है. मौसम में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही राजधानी रांची में कई दिनों तक वर्षा और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 24 और 25 मई को झारखंड के कई जिलों में ओले गिर सकते हैं. कुछ जगहों पर वर्षा और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
झारखंड में वर्षा, वज्रपात के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बुधवार को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है. प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवा की अधिकतम गति 60 किलोमीटर तक जा सकती है.
संताल परगना, धनबाद और गिरिडीह में गिरेंगे ओले
इसी तरह 25 मई (गुरुवार) को भी संताल परगना के सभी जिलों के अलावा धनबाद और गिरिडीह में भी ओले गिर सकते हैं. पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. यानी गुरुवार को राज्य में कुछ जगहों पर वर्षा होगी. वज्रपात भी हो सकती है. बुधवार की तरह गुरुवार को भी 60 किलोमीटर तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
28 मई तक झारखंड में होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि 24 और 25 मई के बाद 26, 27 और 28 मई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. बादल गरजेंगे और ठनका गिरने की आशंका है. राजधानी रांची के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 24 से 27 मई तक आंशिक बादल छाये रहेंगे. छिटपुट जगहों पर वर्षा भी हो सकती है.
37 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम हो सकता है रांची का तापमान
राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. आज का तापमान 40 डिग्री रहा, जिसके अगले दो दिन में घटकर 37 डिग्री हो जाने के संकेत हैं. उसके बाद फिर तापमान में वृद्धि होने लगेगी. 28 मई को उच्चतम पारा फिर 39 डिग्री पहुंच सकता है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने तापमान का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में अगले तीन दिन में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले दो दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बदलाव आयेगा.