रांची. बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रहे चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का ज्यादा असर पूरे झारखंड में नहीं पड़ेगा. कोल्हान और संताल परगना में इसका असर दिखेगा. इन इलाकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसका आंशिक असर राजधानी और आसपास के इलाकों में भी हो सकता है. इसके असर से 27-28 मई को बारिश हो सकती है. 26 मई को तूफान के चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति 120 किमी के आसपास हो सकती है.
इन जगहों पर रहेगा ‘रेमल’ का असर :
26 मई को पूर्वी व प सिंहभूम, सरायकेला, खरसांवा, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी की रफ्तार तक हवाएं चल सकती हैं. 27 और 28 मई को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार को छोड़ अन्य जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.37 डिग्री सेसि रहा राजधानी का तापमान :
राजधानी का अधिकतम तापमान शनिवार को 37.4 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेसि के आसपास रहा. गढ़वा, गोड्डा, पलामू, सरायकेला जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार रहा. शेष जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है