26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Tracker: 120 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात ‘डाना’, झारखंड में येलो अलर्ट

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी में बने ‘डाना’ की वजह से झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आईएमडी ने झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी में बने ‘डाना’ की वजह से झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागरद्वीप के बीच से गुजरेगा ‘डाना’

मौसम विभाग ने कहा है कि ‘डाना’ बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर हो गई है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बुधवार (23 अक्टूबर) तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह यह ओडिशा के पुरी तथा पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप के बीच से गुजरेगा.

  • झारखंड, बिहार व बंगाल में तूफान का होगा असर, कल से शुरू होगी बारिश
  • कल चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र
  • 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी व सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा
  • हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की है उम्मीद

ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार में दिखेगा ‘डाना’ का असर

उस समय हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से लेकर 120 किमी प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है. आइएमडी ने कहा है कि इस चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में देखने को मिलेगा. 23 अक्टूबर को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.

चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा पर

चक्रवाती तूफान का सबसे अधिक असर ओडिशा पर पड़ने की संभावना है. यहां भारी से बहुत भारी बारिश होगी. कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में 24 अक्टूबर को गरज के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में भी 24 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है. 23-26 अक्तूबर तक पटना समेत बिहार के दक्षिण मध्य व पूर्वी भागों में बादल छाये रहेंगे.

झारखंड के लिए आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

‘डाना’ का झारखंड में भी व्यापक असर पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया है. इस चक्रवात का नामकरण कतर ने किया है. इसका नाम ‘डाना’ रखा गया है, जिसका मतलब ‘खुबसूरत अनमोल मोती’ होता है.

23 अक्टूबर से झारखंड में दिखने लगेगा ‘डाना’ का असर

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 23 अक्टूबर से झारखंड के मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. 24 को कोल्हान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं.

Also Read : Jharkhand Weather: सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें