Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री के निधन पर सभी मर्माहत है. सीएम हेमंत सोरेन समेत बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं ने गहरी संवेदना वक्त की है.
Shocked to hear about the untimely demise of Shri Cyrus Mistry in a car accident near Mumbai. He had a major contribution to India’s economic prowess & his passing away is a big loss to the industry and business fraternity. My heartfelt condolences to his family & friends.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 4, 2022
करीब चार साल तक टाटा संस के चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री
साइरस मिस्त्री टाटा संस के करीब चार साल तक चेयरमैन रहे चुके थे. 28 दिसंबर, 2012 को टाटा समूह के अध्यक्ष बने साइरस मिस्त्री इस पद पर 24 अक्टूबर, 2016 तक रहे. अचानक पद से हटाने पर काफी विवाद हुआ था. मामला कोर्ट तक पहुंचा था. टाटा संस के चेयरमैन पद से अचानक हटाने से नाराज साइरस मिस्त्री और टाटा समूह के साथ ठन गयी थी.
देश के सफल कारोबारियों में अग्रणी टाटा संस के पुर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर से मर्माहत हूँ।
इनका असामयिक निधन देश के औद्योगिक एवं व्यापारिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। pic.twitter.com/NbWB1O1CA7
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 4, 2022
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर साइरस मिस्त्री के निधन पर गहरा दु:ख जताया. कहा कि मुंबई के निकट कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. भारत की आर्थिक प्रगति में उनका बहुत बड़ा योगदान था और उनका निधन उद्योग और व्यापार बिरादरी के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
Also Read: Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन
बाबूलाल मरांडी ने बताया अपूरणीय क्षति
वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश के सफल कारोबारियों में अग्रणी टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर से मर्माहत हूं. कहा कि इनका असामयिक निधन देश के औद्योगिक एवं व्यापारिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
क्या हुआ था विवाद
टाटा ग्रुप का कारोबार प्रभावित होने का आरोप लगाकर साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था. इसके बाद ही टाटा ग्रुप ने विवाद से बचने के लिए टाटा संस ने चेयरमैन की नियुक्ति से संबंधित नियमों में कई बदलाव किया था. इसके तहत अब एक व्यक्ति टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन नहीं बन सकता है.
Posted By: Samir Ranjan.