17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : डी फार्मा के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, वार्षिक परीक्षा लेने में देरी का विरोध

परीक्षा में अनावश्यक देरी से तनाव में हैं विद्यार्थी. मंत्री और सचिव ने नहीं की ठोस पहल. छात्रों ने एकजुट होकर बिना किसी देरी के परीक्षा की तारीख घोषित करने की मांग की.

रांची. झारखंड के विभिन्न कॉलेजों के डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी फार्मा) के छात्रों ने बरियातू स्थित झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. वह वार्षिक परीक्षा लेने में हो रही देरी का विरोध कर रहे थे. हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर आये विद्यार्थी एक साल से लंबित परीक्षा नहीं होने से आक्रोशित थे. छात्र वसीम जौहर ने बताया कि डिप्लोमा इन फार्मेसी के सत्र 2020-22,2021-23 और 2022-24 की परीक्षा एक साल से नहीं हुई है. इस मौके पर आइसा के राज्य सह सचिव संजना मेहता ने कहा कि परीक्षा में हो रही अनावश्यक देरी उनके शैक्षणिक और मानसिक तनाव का कारण बन रही है, जिससे उनके करियर की योजनाएं और भविष्य के अवसर बाधित हो रहे हैं. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि परीक्षा समिति के अध्यक्ष, स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कई बार अपील की गयी, लेकिन इसके बाद भी इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. छात्रों ने अब एकजुट होकर बिना किसी देरी के परीक्षा की तारीख घोषित करने की मांग रखी.

उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि यदि शीघ्र ही परीक्षा की तिथियों की घोषणा नहीं की गयी, तो राज्य के सभी फार्मेसी छात्र रांची में उग्र आंदोलन करेंगे. हालांकि, झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ने पांच अक्तूबर को डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति की बैठक के बाद इसी महीने प्रायोगिक परीक्षा की संभावित तिथि घोषित करने की बात कही है.

5,000 फार्मेसी छात्रों का भविष्य दांव पर

इस मौके पर छात्र वसीम जौहर ने बताया कि डिप्लोमा इन फार्मेसी के सत्र 2020-22,2021-23 और 2022-24 की परीक्षा एक साल से नहीं हुई है. छात्रों ने बताया कि राज्य के करीब 5,000 फार्मेसी छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. ऐसे में अगर काउंसिल 24 घंटे में परीक्षा की तिथि घोषित नहीं करती है, तो हम लोगों के सामने आमरण अनशन ही एकमात्र विकल्प होगा. बताते चलें कि विद्यार्थियों की परीक्षा फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार और परीक्षा समिति के सदस्य सचिव का पद खाली होने से लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें