DA Hike In Jharkhand: झारखंड के सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले, मंहगाई भत्ता बढ़ा

DA Hike In Jharkhand: झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. इसमें कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले पर भी मुहर लग गयी है.

By Sameer Oraon | December 24, 2024 7:15 PM

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक से सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आयी है. राज्य कर्मियों का मंहगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने को लेकर हरी झंडी मिल गयी है. जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 50 बढ़कर 53 फीसदी हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके अलावा पेंशन धारियों के महंगाई भत्ते में भी वृद्धि हुई है.

Also Read: Dhanbad Crime News: गोलियों की आवाज से थर्रा उठी धनबाद की धरती, पुलिस ने बरामद किया 6 खोखा

विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश करने के प्रस्ताव पर भी मुहर

सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के अलावा विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. इसके अलावा पीएम उच्च शिक्षा अभियान के तहत मेरु यानी कि मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए 99.56 रुपये फंड को मंजूर किया गया है. साथ ही साथ डॉ. तुलसी महतो को प्रोन्नति देने के फैसले पर भी मुहर लग गयी है.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छठी विधानसभा का पहले सत्र को स्थगित करने की मंजूरी

झारखंड कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण को कटौती के बाद मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा छठी विधानसभा का पहला सत्र को स्थगित करने को लेकर हरी झंडी मिली है. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और मंत्री दीपक बिरूआ मौजूद रहे.

Also Read: Dhanbad Crime News: गोलियों की आवाज से थर्रा उठी धनबाद की धरती, पुलिस ने बरामद किया 6 खोखा

Next Article

Exit mobile version