16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DA Hike: ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, मजदूरी में 3500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा 01.04.2023 की तिथि से अधिसूचित परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की दरें तय की गई हैं, जो ठेका श्रमिकों को देय होंगी. इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

रांची. श्रमिकों के प्रति संवदेनशील सरकार ने ठेका मजदूरों की मजदूरी से जुड़े महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है. इससे विभिन्न कैटेगरी के मजदूरों की मजदूरी में लगभग सवा दो हजार से लेकर साढ़े तीन हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई है. सरकार ने ठेका मजदूर (विनियमन एवं उन्मूलन) नियमावली 1972 के नियम-25 के उपनियम (2) के खण्ड (V) के उपखण्ड (b) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ठेका श्रमिकों की सेवा शर्तों एवं देय मजदूरी का निर्धारण किया है.

सरकार ने किया आदेश जारी

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा 01.04.2023 की तिथि से अधिसूचित परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की दरें तय की गई हैं, जो ठेका श्रमिकों को देय होंगी. इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

Also Read: हजारीबाग में बंद पड़ी खदान में नहाने के दौरान डूबा बच्चा, निकालने में जुटे गोताखोर, अन्य 6 साथी सुरक्षित

इन श्रमिकों को ये राशि मिलेगी प्रति माह

इसके तहत वर्ष 2020 के अकुशल श्रमिकों को देय मजदूरी प्रतिमाह 8,571.78 रुपये थी, उसमें अप्रैल 2023 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता मद में 2,220.94 रुपये का इजाफा किया गया है. अब ऐसे श्रमिकों को प्रतिमाह 10,792.72 रुपये दिये जाएंगे. अर्द्धकुशल श्रमिकों को वर्ष 2020 में 8,977.47 रुपये देय था, लेकिन इनके मंहगाई भत्ता में अप्रैल 2023 से 2,326.06 रुपये बढ़ाया गया है. अब ऐसे श्रमिकों को प्रतिमाह 11,303.53 रुपये प्राप्त होंगे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मौसम का बदला मिजाज, रांची में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, कब तक होगी बारिश?

कुशल श्रमिकों को अब 15 हजार रुपये

कुशल श्रमिकों को वर्ष 2020 में देय मजदूरी प्रतिमाह 11,935.06 रुपये थी. ऐसे श्रमिकों को अब 3,092.37 रुपये महंगाई भत्ता देने के बाद 15,027.43 रुपये देय होगा. अति कुशल श्रमिकों को वर्ष 2020 में 13,675.59 रुपये मिलते थे, लेकिन परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 3,543.34 रुपये बढ़ने से अब ऐसे श्रमिकों को 17,218.93 रुपये मजदूरी प्रतिमाह प्राप्त होगी.

Also Read: झारखंड के 7 विवि में होगी कुलपति की नियुक्ति, देश भर से मांगा जायेगा आवेदन, राज्यपाल ने सर्च कमेटी का किया गठन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें