दादी प्रकाशमणि जी की 17वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ दादी प्रकाशमणि जी की 17वीं पुण्यतिथि रविवार को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:03 PM

डकरा. सुभाषनगर ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉ दादी प्रकाशमणि जी की 17वीं पुण्यतिथि रविवार को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनायी गयी. बीके भाई-बहनों व अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बीके प्रीति बहन ने कहा की दादी प्रकाशमणि बचपन से ही अध्यात्म से जुड़ी थीं. अपनी विशेषताओं के कारण वह पूरे विश्व को प्रकाश दिखाने वाली मणि दादी प्रकाशमणि कहलायीं. उन्होंने न सिर्फ भारत में अपितु पूरे विश्व के 140 देशों में परमात्म ज्ञान का परचम लहराया. संस्थान के फाउंडर पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 18 जनवरी 1969 में अव्यक्त होने के बाद परमात्मा द्वारा रचे हुए इस विशाल काम को दादी ने अपने परमात्म प्यार की शक्ति से चलाया. कार्यक्रम को अशोक मंडल, प्रेमचंद भाई, शिवपूजन भाई, अनिता बहन ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सुनील भाई, अमन भाई, राजा विश्वकर्मा, राजेन्द्र भाई, छाया बहन, अलका बहन, प्रतिभा बहन, पूनम बहन, पिंकीं बहन, सुनीता बहन, रीना बहन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version