Loading election data...

रांची में दिहाड़ी मजदूर की गला रेतकर हत्या, बुजुर्ग दादी पर बच्चों के पालने की जिम्मेदारी

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (दिनेश पांडेय) : रांची जिला अंतर्गत खलारी थाना क्षेत्र के चदराधौड़ा में रविवार की रात 32 वर्षीय युवक कार्तिक भुइयां की गला रेतकर हत्या कर दी गई. कार्तिक दिहाड़ी मजदूर था. मृतक के बच्चों को पालने की जिम्मेदारी अब दादी पर आ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 11:03 AM

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (दिनेश पांडेय) : रांची जिला अंतर्गत खलारी थाना क्षेत्र के चदराधौड़ा में रविवार की रात 32 वर्षीय युवक कार्तिक भुइयां की गला रेतकर हत्या कर दी गई. कार्तिक दिहाड़ी मजदूर था. मृतक के बच्चों को पालने की जिम्मेदारी अब दादी पर आ गयी है.

सोमवार सुबह उसके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बस्ती की गली में खून से लथपथ उसका शव मिला. मृतक के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बताया कि रविवार की रात अपने घर में खाना खाने के बाद वह बाहर चला गया था. उसके बाद वापस नहीं लौटा. सुबह सूचना पाकर खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हत्या के कारण को लेकर केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं. अनुसंधान के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.

Also Read: झारखंड में जंगल व पहाड़ की तलहटी में बसे सूर्याबेड़ा गांव की बदली तस्वीर, ग्रामीणों के खिल उठे चेहरे

कार्तिक भुइयां के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. दो पुत्री और एक पुत्र. तीनों बच्चों के लालन पालन की जिम्मेवारी वृद्धा दादी धरनी देवी के ऊपर आ गई है. दो साल पहले ही कार्तिक की पत्नी की मृत्यु जलने से हो गई थी. कार्तिक अपने पिता का इकलौता पुत्र था. पिता की मृत्यु भी पहले ही हो चुकी है. कार्तिक अपनी बूढ़ी मां व तीन छोटे बच्चों के साथ रह रहा था.

Also Read: देश-दुनिया में छऊ से नाम रोशन करने वाले कामेश्वर को नहीं मिलती वृद्धा पेंशन, आजीविका के लिए कर रहे ये काम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version