क्रिकेट के क्षेत्र में डकरा कोयलांचल का बड़ा नाम : जीएम

क्रिकेट के क्षेत्र में डकरा कोयलांचल का बड़ा नाम है. डकरा स्टेडियम में अभ्यास करने वाली एनके एरिया की टीम पिछले चार साल से लगातार सीसीएल में चैंपियन है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 6:43 PM

एनके एरिया की टीम पिछले चार साल से लगातार चैंपियन

डकरा स्टेडियम में द्वितीय संजीव चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट मैच का उदघाटन

डकरा.

क्रिकेट के क्षेत्र में डकरा कोयलांचल का बड़ा नाम है. डकरा स्टेडियम में अभ्यास करने वाली एनके एरिया की टीम पिछले चार साल से लगातार सीसीएल में चैंपियन है. यह इस बात का प्रमाण है. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने कहीं. वह बुधवार को डकरा स्टेडियम में द्वितीय संजीव चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट मैच का उदघाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जुनूनी होना चाहिए. इससे वह बुरी संगत से बचते हैं और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. इसके पहले उन्होंने उदघाटन मैच खेल रही दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उदघाटन मैच साइन क्रिकेट एकेडमी और वोइलेट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. साइन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जवाब में वोइलेट क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 4.4 ओवर में मैच को 10 विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार चुने गए. इस अवसर पर राजीव चटर्जी, राजेश राय, रामकुमार, प्रकाश गहलोत, श्रीचंद, इस्माइल अंसारी, भारत थापा, अवधेश राय, सुखविंदर सिंह, प्रवीण प्रसाद, सूरज कुमार, कमलेश प्रसाद, मुनेश्वर मुन्ना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version