एक दिन में 5424 टन कोयला उत्पादन कर बनाया रिकॉर्ड
सीसीएल और एनके एरिया की पुरानी कोयला खदानों में से एक डकरा परियोजना ने आठ फरवरी को 5424 टन कोयला उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-09T16-31-56.jpeg)
प्रतिनिधि, डकरा सीसीएल और एनके एरिया की पुरानी कोयला खदानों में से एक डकरा परियोजना ने आठ फरवरी को 5424 टन कोयला उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. इसके पहले जब यह खदान अपने पूरे शबाब पर था तब 15 साल पहले एक दिन में 5400 टन कोयला उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया था. एक दिन में 5424 टन कोयला उत्पादन करना इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक साल बाद लगभग 50 साल पुराने डकरा खदान को बंद करने का निर्णय ले लिया गया है. अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव पर परियोजना के इस प्रदर्शन ने एनके एरिया के कर्मियों में एक नया उत्साह का संचार कर दिया है. बढ़े हुए मनोबल से काम कर कर्मी क्षेत्र की गिरती हुई प्रतिष्ठा को पुनः नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए कमर कसकर काम में जुट गये हैं. छह फरवरी को क्षेत्र की एकमात्र भूमिगत कोयला खदान चूरी परियोजना ने भी 3008 टन कोयला निकालकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह दोनों परियोजना पुरानी है. इस संबंध में डकरा परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि आज तक डकरा ने तीन लाख 94 हजार टन कोयला उत्पादन कर लिया है. चालू वित्तीय वर्ष में डकरा को पांच लाख 50 हजार टन कोयला निकालने का लक्ष्य दिया गया है. दस मार्च तक इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा. एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता और पीओ अनिल कुमार सिंह ने पूरे डकरा परिवार को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है